ईरान से सकुशल लौटे आकाश द्विवेदी — आवासीय आयुक्त रश्मि अरुण शमी के प्रयासों से संभव हुई वापसी
सतना जिला मध्य प्रदेश

ईरान से सकुशल लौटे आकाश द्विवेदी — आवासीय आयुक्त रश्मि अरुण शमी के प्रयासों से संभव हुई वापसी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
संपादित समाचार पत्र हेतु मैटर:
मध्य प्रदेश जिला सतना, 3 अगस्त।
सतना जिले के पौराणिक टोला निवासी युवक आकाश द्विवेदी की ईरान से सकुशल स्वदेश वापसी में मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली के आवासीय आयुक्त कार्यालय का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
दरअसल, आकाश द्विवेदी की स्वदेश वापसी को लेकर उनके पिता श्री चंद्रभूषण द्विवेदी ने 14 जुलाई को सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को एक आवेदन सौंपा था। इस आवेदन में उन्होंने आकाश को ईरान से सुरक्षित भारत लाने हेतु प्रशासनिक सहयोग की अपील की थी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पहल करते हुए नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन की आवासीय आयुक्त श्रीमती रश्मि अरुण शमी को पत्र प्रेषित किया और व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर आकाश की सुरक्षित वापसी के लिए अनुरोध किया।
आवासीय आयुक्त श्रीमती शमी ने इस मामले को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने संबंधित विदेश विभागों और अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लगातार प्रयास किए, जिनके फलस्वरूप आकाश द्विवेदी की सकुशल ईरान से वापसी संभव हो सकी।
अब आकाश और उनका पूरा परिवार इस मानवीय एवं संवेदनशील पहल के लिए मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली की आवासीय आयुक्त श्रीमती रश्मि अरुण शमी तथा सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के प्रति हृदय से आभार व्यक्त कर रहा है।
यह प्रकरण एक बार फिर दर्शाता है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति और मानवीय दृष्टिकोण से कठिन से कठिन परिस्थितियां भी हल की जा सकती हैं।