*श्री राधाकृष्ण भारत तीर्थ यात्रा एजेंसी के माध्यम से पं. महेश प्रसाद तिवारी द्वारा कराया जा रहा चारों धाम कि तीर्थ यात्रा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

श्री राधाकृष्ण भारत तीर्थ यात्रा एजेंसी के माध्यम से पं. महेश प्रसाद तिवारी द्वारा कराया जा रहा चारों धाम कि तीर्थ यात्रा
तीर्थ यात्रा पर जाने वाले नागरिकों से संपर्क करने कि की अपील
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
जैतहरी/जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार के निवासी पं. महेश प्रसाद तिवारी ने श्री राधाकृष्ण भारत तीर्थ यात्रा एजेंसी के माध्यम से चारों धाम के तीर्थ यात्रा कराने का कार्य अपने कंधों पर लेकर नागरिकों एवं वृद्धों को एक न्यूनतम राशि के योगदान से चारों धाम कि तीर्थ यात्रा कराने का पुण्य कमा रहे हैं साथ ही नागरिकों के ऊपर हो रहे शोषण को देखते हुए श्री देवी भागवत पुराण, शिव पुराण, श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय, महामृत्युंज्जय जाप, सतचंडी पाठ एवं जाप,हनुमत जाप, ग्रह शांति, सभी धार्मिक कृत्य वैदिक रीति से किए जाने का कार्य भी कराने का शुभारंभ कर नागरिकों को कुशल तरीके से ईश्वर के सत्संग और तीर्थ यात्रा करने का सौभाग्य प्रदान करने का पुण्य कर रहे हैं।
महेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि सबसे पहले हमारे द्वारा चारों धाम कि तीर्थ यात्राओं पर घूमकर ईश्वर का सत्संग किया। इस दौरान पाया कि नागरिकों का शोषण काफी ज्यादा किया जा रहा है, जिससे बहुत से गरीब और निम्न वर्ग के व्यक्तियों एवं वृद्धजनों के इस सपने को पूर्ण करने में काफी कठिनाई आती है जिसे देखते हुए
हमारे द्वारा शोषण से बचाकर इन जैसे नागरिकों को इनका सपना पूरा करने का कार्य और यात्रा कराकर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करने का कार्य हमारे द्वारा आरंभ किया गया।
यदि किसी व्यक्ति को यात्रा या सत्संग कराना है तो हमसे निवास स्थान श्री राधाकृष्ण मंदिर क्योंटार पर या संपर्क सूत्र – 8120620972,8770730394
पर संपर्क करने कि अपील भी नागरिकों से की है।