राज्य मंत्री ने सरैना करते हुए कहा प्रधानमंत्री विद्यार्थी आगे कैसे बढ़े, क्या-क्या चीजों की आवश्यकता को लेकर की बातें
दमोह जिला मध्य प्रदेश

राज्य मंत्री ने सरैना करते हुए कहा प्रधानमंत्री विद्यार्थी आगे कैसे बढ़े, क्या-क्या चीजों की आवश्यकता को लेकर की बातें
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह में राज्यमंत्री श्री लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ सवांद कार्यक्रम शामिल हुए
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में नोहटा में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के सभी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा विषय पर बात की हैं।
जब विद्यार्थी परीक्षा देने जाता हैं, तो विभिन्न प्रकार के भाव में रहता हैं।
इस आशय की बात प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कही। उन्होंने कहा परीक्षा पर चर्चा करके परीक्षा की तैयारी कैसे करना चाहिए, विद्यार्थी आगे कैसे बढ़े, क्या-क्या चीज आवश्यक हैं, इस विषय पर प्रधानमंत्री जी ने विद्यार्थियों से बात की हैं।
राज्यमंत्री श्री लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ सवांद कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यमंत्री श्री लोधी का स्वागत किया।
परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम हैं जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हैं।
प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, आमजन, विद्यार्थीगण, शिक्षकगण मौजूद रहे।