*मजदूर यूनियन सीटू एवं एआईकेएस के बैनर तले तहसील जैतहरी में सौंपा गया ज्ञापन*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश

मजदूर यूनियन सीटू एवं एआईकेएस के बैनर तले तहसील जैतहरी में सौंपा गया ज्ञापन
नव सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
संवाददाता – संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर/जैतहरी
जैतहरी, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर भारत बन्द के समर्थन में आज 27 नवम्बर को तहसील कार्यालय जैतहरी के समक्ष संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू, मध्यप्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर,एवं ए आई के एस जिला परिषद अनूपपुर के वैनर तले धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय समस्याओं का ज्ञापन प्रधानमंत्री को एवं स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन एस डी एम जैतहरी को सम्बोधित टी आई जैतहरी को सौपा गया।
धरना प्रदर्शन स्थल में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें राज्य एवं केन्द्र सरकार के जन बिरोधी, मजदूर बिरोधी नीतियों का तीखा आलोचना करते हुए किसान बिरोधी काला कृषि कानून एवं श्रम संहिता को रद्द किये जाने की मांग किया। वक्ताओं ने कमर तोड़ महगाई, प्रशासनिक स्तर पर भृष्टाचार का भी जमकर आलोचना किया गया।
आन्दोलनकारियो ने जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि 15 दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो धनगवा पूर्वी के बसस्टैण्ड को जाम करने के लिये विवश होगे।
आम सभा के अध्यक्षता कामरेड भगवान दास ने किया।
आमसभा को कामरेड ललन सिंह कामरेड अरूण कुमार सिंह, कामरेड कालेश्वर सिंह कामरेड कामरेड ओमप्रकाश,श्रीमती रनिया बाई, कामरेड बिहारी सिंह साथी शिवानंद, साथी रामसिंह कुशराम जनपद सदस्य, कामरेड नीरज राठौर कामरेड कामरेड मोती लाल रजक कामरेड गोविन्द सिंह कामरेड संजय सिंह सहित युनियन के कोषाध्यक्ष कामरेड सहसराम चौधरी, कामरेड मोहन राठौर ने संबोधित किया।
ऑन्दोलन में प्रमुख रूप से ए आई के एस के प्रान्तीय अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर,मध्यप्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह राठौर, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर मौजूद रहे हैं।