रबी सीजन में बैंक की समितियों का 100 करोड का ऋण वितरण का लक्ष्य
सतना जिला मध्य प्रदेश

रबी सीजन में बैंक की समितियों का 100 करोड का ऋण वितरण का लक्ष्य
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
बैंक की 63वी वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
मध्य प्रदेश जिला सतना 24 सितंबर 2025/कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सतना की 63वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में रबी 2025-26 के लिए बैंक को प्राप्त ऋण वितरण के लक्ष्य 70 करोड के विरूद्ध बैंक द्वारा समितियों को 100 करोड रूपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक का वार्षिक लाभ 63.31 लाख रहा है।
बैठक के जारी एजेण्डा अनुसार दी गई जानकारी में बैंक के प्रबंधक लेखा एसके पटेरिया ने बताया कि जून 2025 में चालू ऋण की वसूली 98 प्रतिशत तथा कालातीत ऋण की 27 प्रतिशत वसूली की गई। जिसके फलस्वरूप गैर निष्पादक ऋणों में 3.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
बैंक सी.आर.ए.आर. 119.98 से घटकर 73.72 है। खरीफ 2025 हेतु ऋण वितरण नियत लक्ष्य 100 करोड रूपये के विरूद्ध 116 करोड रूपये का वितरण किया गया जो गत वर्ष खरीफ ऋण वितरण की तुलना में 62 करोड़ रूपये से अधिक ऋण वितरण किया गया।
रबी 2025-26 हेतु बैंक को प्राप्त ऋण वितरण 70 करोड़ रूपये के विरुद्ध बैंक द्वारा समितियों को 100 करोड़ रूपये ऋण वितरण के लक्ष्य दिए गए हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक का वार्षिक लाभ 63.31 लाख रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कलेक्टर जिला सतना एवं बैंक के प्रशासक डॉ. सतीश कुमार एस ने बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
प्रभारी उपायुक्त सहकारिता को समिति के प्रशासकों को प्रारंभ हो रहे रबी सीजन में उर्वरक के सुचारू वितरण, उपार्जन कार्य में सतत निगरानी, बहुउददेशीय सहकारी समितियों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन पर जोर दिया गया। जिले परिसमापनाधीन समितियों में चरणबद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा ली जाने वाली संभागीय समीक्षा बैठक की विषयवार तैयारी हेतु भी निर्देशित किया गया। बैंक प्रबंधन को मार्च 2027 तक धारा 11 (1) का अनुपालन किये जाने के भी निर्देश दिए गए।
साधारण सभा में विजय मिश्रा, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता जिला मैहर, उप आयुक्त सहकारिता जिला सतना के प्रतिनिधित्व श्री सुजीत सिंह द्वारा किया गया वार्षिक साधारण सभा में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशासक तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सतना के शाखाओं के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहे।