*छतीसगढ कोरिया जिला में गर्मी की शुरूआत होते ही वार्ड क्रमांक 11 मे मची हलचल के कारण नगर पंचायत खोंगापानी के क्षेत्र में आए हुए IWSS कॉलोनी, मस्जिद लाइन, बृजवासी मौहल्ला, में पानी की समस्या को देखते हुए एस.ई.सी.एल.के अधिकारियों से की गई वार्तालाप*
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

छतीसगढ कोरिया गर्मी शुरूआत होते ही क्रमाक वाडं 11 मे हलचल नगर पंचायत खोंगापानी क्षेत्र अंतर्गत IWSS कॉलोनी, मस्जिद लाइन, बृजवासी मौहल्ला, में पानी की समस्या को देखते हुए एस.ई.सी.एल.के अधिकारियों से बात किया और जिस स्थान पर समस्या है वहाँ चलने के लिए निवेदन किया जिसके पश्चात सब एरिया इंजीनियर माननीय खुरासिया सर जी एवं सिनियर ओवरसियाल माननीय एम. मेहर सर जी स्थल पर पहुँच कर स्थानीय निवासियों से बात करने के बाद पानी की समस्या का निवारण किया
वार्डवासियों की शिकायत था की पानी चलाने वाले सही समय और प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं चलाते थे जिस वजह से स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता हैं। सब एरिया इंजीनियर माननीय खुरासिया सर जी ने तत्काल पानी चलाने वाले से फ़ोन पर बात किये और उनको निर्देशित किये की सही समय में पानी चलाया जाए एवं सही तरीके से स्थानीय निवासियों को पानी दिया जाये नहीं तो कार्यवाही करेंगे कहा।
और जब स्थल पर पानी चलाने वाले को बुलाया गया तो किसी कारण वह नहीं पहुँचे तो माननीय खुरासिया सर जी उनके घर पहुँच कर सही काम करने के लिए दिशानिर्देश दीये मेरे साथ वार्ड क्रमांक 13 पार्षद कमलभान चौधरी जी, संजय मिश्रा जी, शशिकांत वर्मा जी, आशीष वर्मा जी एवं वार्ड की माताएं महिलाशक्ति शामिल रही
*कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नगेन्द्र दुवे की रिपोर्ट*