*50 युवाओं को दिया गया था (RPL)कौशल विकास का प्रशिक्षण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

50 युवाओं को दिया गया था (RPL)कौशल विकास का प्रशिक्षण
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
जिले के पूर्व ग्राम पंचायत डोला अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत डोला के कई वार्ड में 24 अक्टूबर 2020 से 24 नवंबर 2020 तक रिकॉग्निशन प्रेयर लर्निंग में फील्ड सर्वेयर एन्यूमरेटर का प्रशिक्षण कराया गया था जिसमें में 50 युवक-युवतियों ने भाग लिया था।
(R P L) कौशल विकास योजना में 45 लोग हुए उत्तीर्ण
23 सितम्बर 2021 को हुए समापन पर VLE धीरज शुक्ला द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के बाद एसेसमेंट और एग्जाम हुए थे जिसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं
इस अभियान पर कई युवक – युवतियों ने भाग लिया था जिनको ट्रेनर सुशील गौतम द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी प्रशिक्षण में शामिल होने वाले 45 युवक युवतियों को फील्ड सर्वेयर का मार्गशीत वितरण करने के साथ ही सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।




