*समाज के प्रबुद्व नागरिक और क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने में सहभागिता निभाएं – मुख्यमंत्री*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

समाज के प्रबुद्व नागरिक और क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने में सहभागिता निभाएं –
मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप को किया सम्बोंधित
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
शहडोल / दिन सोमवार दिनांक 05 जुलाई 2021/
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिन सोमवार दिनांक 5 जुलाई 2021 को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के संबंध में जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिंस मेनेजमेंट ग्रुप एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें अभी बैठना नही है, इसके लिए लोगों को समझाना होगा कि, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड – 19 के प्रोटोकाल के साथ हमें कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि यदि हमें कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकना है तो प्रदेश को शत – प्रतिशत वैक्सीनेट करना होगा इसके लिए आपको और हमें कड़ी मेहनत करनी होगी तभी हम कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोक पाएंगे।
उन्होंने कहा कि, अभी हम बच्चों की सुरक्षा खतरे में नही डालना चाहते, इसलिए अभी स्कूल नही खोलेगें तथा विद्यालयों के संचालक टयूशन फीस के अलावा कोई फीस नही लेगें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियो सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि, अस्पतालों का निरंतर निरीक्षण करे और बच्चों का वार्ड अलग से तैयार रखें।
उन्होंने कहा कि, जिला क्राइसिस मेनेजमेंट, समाजसेवी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को समझाएं कि, अभी कोरोना खत्म नही हुआ है और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य शासन के प्रोटोकाल के साथ काम करे और अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ जगहो में न जाए यदि बिना मास्क के निकलेगे तो कोरोना संक्रमण पुनः बढेगा।
उन्होंने कहा कि, भीड़ – भाड़ वाले कार्यक्रम नही होगें, क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी राशन वितरण कार्य की भी निगरानी करें। प्रदेश सरकार रोजगार के अवसर को बढावा देकर चालू करेगें, किल कोरोना अभियान निरतंर जारी रहेगा साथ ही बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने सहित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इस मौके पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी जी.जनार्दन, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, जैतपुर मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ.सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, डॉ.आकाश रंजन सिंह, डॉ. अंशुमन सोनारे, प्रदीप सिंह, कैलाश विशनानी, राजेश्वर उदानिया, मनोज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।