तिलौली पंचायत में बीएसएनएल टावर दो साल से बंद, संचार व्यवस्था ठप ग्रामीणों में आक्रोश
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

तिलौली पंचायत में बीएसएनएल टावर दो साल से बंद, संचार व्यवस्था ठप ग्रामीणों में आक्रोश
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य भरतपुर (एमसीबी)।
मध्य प्रदेश के मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत उप तहसील कुँवरपुर ग्राम पंचायत तिलौली में लगाया गया
बीएसएनएल का मोबाइल टावर पिछले दो वर्षों से पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो रहा है। टावर माह में केवल दो दिन ही चालू किया जाता है, जबकि बाकी समय बंद रहता है।
इस कारण ग्रामीणों, किसानों एवं छात्रों सहित आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
नेटवर्क नहीं, ठप हो गए सभी काम
ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क के अभाव में न तो ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग हो पा रहा है और न ही शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। बच्चों की पढ़ाई, किसानों की कृषि संबंधी जानकारी, बैंकिंग कार्य और ऑनलाइन लेन-देन पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
सरपंच-पंचों और किसानों ने जताई नाराज़गी
ग्राम पंचायत तिलौली के सरपंच, पंच और किसानों ने बीएसएनएल विभाग एवं शासन-प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही टावर को निरंतर चालू नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
भरतपुर ब्लॉक में हर जगह यही समस्या
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भरतपुर विकासखंड में स्थापित लगभग सभी बीएसएनएल टावरों की स्थिति एक जैसी है। कहीं नेटवर्क कमजोर है, तो कहीं टावर महीनों से बंद पड़े हैं। यह टावर सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत आते हैं,
लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
डबल इंजन सरकार’ पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि डबल इंजन सरकार आने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
शासन-प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जनता का आरोप शोषण कर रहे हैं अधिकारी
ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि सरकार के कर्मचारी और अधिकारी जनता को सुविधाओं से वंचित कर शोषण कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी एक ही मांग है
बीएसएनएल के सभी टावर तत्काल पूर्ण रूप से चालू किए जाएं
यह मामला अब ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा बन गया है।
यदि बीएसएनएल विभाग ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो तिलौली समेत पूरे भरतपुर क्षेत्र में बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।