पार्षद अरुण जायसवाल का सराहनीय कार्य पार्षद निधि से लाभान्वित हुए वार्ड वासी
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

पार्षद अरुण जायसवाल का सराहनीय कार्य पार्षद निधि से लाभान्वित हुए वार्ड वासी
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की ँँ
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला कोरिया जिले के चरचा कालरी.नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद अरुण जायसवाल के द्वारा दूरगामी सोच रखते हुए
पार्षद निधि का सदुपयोग किया गया जिसका लाभ भीषण गर्मी के मौसम में आम नागरिकों को मिल रहा है
गौरतलब है कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा के अधिकांश पार्षद एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत बेंच, झूला, गार्डन चेयर खरीदी में लगे रहते हैं
इसके विपरीत वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद अरुण जायसवाल जो की नगर पालिका शिवपुर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष हैं के द्वारा अपने वार्ड के अति आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए
पार्षद निधि से वार्ड के कुआं की सफाई कराई गई उसके पश्चात उसमें सबमर्सिबल पंप लगाकर कुआं के समीप पानी टंकी में पानी एकत्रित कर जलप्रदाय किया गया
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुए को अच्छी तरह लोहे की सीट से ढक भी दिया गया वर्तमान में नगर पालिका के कई वार्डों में पानी की किल्लत बनी हुई है
इसके विपरीत वार्ड क्रमांक 7 के निवासियों को सहज रूप में पानी की सुविधा मिल रही है।
नगर पालिका के द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से जब पेयजल आपूर्ति बंद कर दी जाती है तब यह कुआं वार्ड वासियों को सतत पानी की आपूर्ति करता है
पार्षद के द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति वार्ड वासियों ने सराहना की।