*बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह का किया गया कार्यक्रम संपन्न*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह का किया गया कार्यक्रम संपन्न*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से पीयूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा सतना की इकाई ने धवारी बुद्ध विहार कॉलोनी सतना में 645 वी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम लखन दीपांकर जोन प्रभारी सतना रहे ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में फैली कुरीतियां, छुआछूत ,जातिवाद, का घोर विरोध करने वाले समाज के समर्थक संत शिरोमणि रविदास जी की अहम भूमिका रही।
हमें उनके बताए रास्ते पर चलना है ।
वही सच्ची पूजा और श्रद्धा होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो।
मंच के संचालक दुर्गा चौधरी रहे। उन्होंने अपने मिशन गीत से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना विधानसभा अध्यक्ष राजाराम भारती ने किया।
सभी अतिथि गणों ने अपने अपने अपने उद्बोधन वचनों से संत शिरोमणि रविदास जी पर विचार प्रकाश डालें ।
इस अवसर पर राजेश यादव, रामकरण केवट ,बाबूलाल प्रजापति, पीएल सूर्यवंशी, निषाद अहमद, रामनिरंजन विश्वात्मा, कमलेश अहिरवार, गोरेलाल चौधरी, विजय सेन ,कृष्ण किशोर लाली, धर्मेंद्र अहिरवार, छोटेलाल साकेत, भगवानदीन अहिरवार, महावीर चौधरी ,छकौड़ीलाल अहिरवार ,भैया लाल चौधरी, नीरज वर्मा ,रवि और वीरप्पन चौधरी, दद्दू प्रसाद चौधरी , बीरन चौधरी, गोरेलाल चौधरी ठेकेदार, नंदिनी ,आकांक्षा, सबीना चौधरी, चंदा चौधरी, काजल सिंह संपादक सावन कपूर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।