Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*लाडली बालिकाओं और माताओं से संवाद कर योजनाओं की दी जानकारी*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

म.प्र. महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा ने पसान नगरीय क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केन्द्र दिलाया गोद

लाडली बालिकाओं और माताओं से संवाद कर योजनाओं की दी जानकारी

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर

अनूपपुर/11 जनवरी 2023/

म.प्र. महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) अमिता चपरा ने बुधवार 11 जनवरी 2023 को जिले के नगरपालिका पसान क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वहां संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, उनके अभिभावकों तथा लाडली लक्ष्मी योजना से लाभ प्राप्त कर बालिकाओं व उनके माताओं से संवाद करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने पसान स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 12 में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों का वजन कराते हुए बच्चों की स्थिति की जानकारी ली।

एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केन्द्र दिलाया गोद

म.प्र. महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) अमिता चपरा ने भ्रमण के दौरान पसान स्थित वार्ड क्रमांक 12 के आंगनबाड़ी केन्द्र को एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत वार्ड पार्षद अब्दुल कलाम को, वार्ड क्र. 16 में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र की जिम्मेदारी नगरपालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह को, वार्ड क्र. 07 आंगनबाड़ी केन्द्र की नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय यादव को, वार्ड क्र. 17 आंगनबाड़ी केन्द्र को मुख्य नगरपालिका अधिकारी शषांक आर्मो को गोद दिलाई। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता से आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाने की दिषा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम सफलता की नई ऊंचाईयां प्राप्त करेगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के बच्चों के सुपोषण तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बेहतर संचालन के लिए समन्वय से बेहतर कार्य कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों को अपने आसपास के आंगनबाड़ी केन्द्रों को एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत गोद लेने की अपील की।

लाडली बालिकाओं और उनकी माताओं से किया संवाद

म.प्र. महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) अमिता चपरा ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिषद पसान परिसर में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं एवं उनकी माताओं से संवाद करते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेटियों और महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह, जितेन्द्र सोनी, अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी, महिला बाल विकास की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शषांक आर्मो, राजेश सिंह, रीता सिंह, मीनू तिवारी सहित पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्वहारा वर्ग के कल्याण के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक सषक्तिकरण के लिए सतत् रूप से कार्य कर रहे हैं।

अनेक योजनाओं का संचालन कर पात्रताधारियों को हितलाभ भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत प्रदेषभर में लाखों की संख्या में बेटियां लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सषक्तिकरण के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की हैं, जरूरत है कि लोग योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हों।

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण तथा समाज में व्याप्त बेटे-बेटी के भेदभाव के अंतर को समाप्त करने में मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं ने प्रभावी भूमिका का निर्वहन किया है।

Related Articles

Back to top button