*जीपीएफ विसंगतियों संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

जीपीएफ विसंगतियों संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/8 फरवरी 2023/
जीपीएफ विसंगतियों के निराकरण के लिए नवम्बर 2022 को प्रधान महालेखाकर ग्वालियर के विशेष दल द्वारा शहडोल में संभाग स्तरीय जीपीएफ अदालत आयोजित कर दिनांक 16 नवंबर 2022 को जिला उमरिया एवं अनूपपुर तथा 17 नवंबर 2022 को जिला शहडोल के लगभग 700 प्रकरण पंजीबद्ध कर निराकरण की कार्यवाही की गई। जीपीएफ से संबंधित समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में प्रधान महालेखाकार की 5 सदस्य टीम एवं संयुक्त आयुक्त शहडोल संभाग मगन सिंह कनेश, अपर संचालक वित्त एवं शहडोल संभाग आर.के. प्रजापति, तथा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शहडोल आर.एम. सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अनूपपुर बी.एल. प्रजापति, जिला कोषालय अधिकारी उमरिया तोकानंद टेकाम, जिला पेंशन अधिकारी सुहैल सिद्दीकी सहित सहायक कोषालय अधिकारी मनोज सिंह एवं लिपिक अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
जीपीएफ समीक्षा बैठक में जिला शहडोल अंतर्गत समस्त कार्यालयों के जीपीएफ विसंगति के प्रकरणों में गलत GPF खाता नंबर- 1678, ऋणात्मक शेष- 04, अभुगतान प्राधिकार पत्र- 66, गलत जन्मतिथि – 04, बिना इम्प्लाई कोड- 71, गलत मोबाइल नंबर- 1388 गुमसुदा कटौत्रा- 5259, इस प्रकार जिला उमरिया में कुल 3135 एवं जिला अनूपपुर में 1818 प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं जिला कोषालय अधिकारी शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर को अधीनस्थ समस्त आहरण संतिवरण अधिकारियों से निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। संयुक्त आयुक्त शहडोल संभाग मगन सिंह कनेश ने बताया कि उक्त प्रकृति के प्रकरणों के निराकरण होने से सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशनरी स्वत्वों हेतु होने वाली समस्याओ से निजात मिल सकेगी।