*ग्राम पंचायत सोनमौहरी बना भ्रष्टाचार का गढ सचिव की तानाशाही से ग्रामीण हो रहे परेशान*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत सोनमौहरी बना भ्रष्टाचार का गढ सचिव की तानाशाही से ग्रामीण हो रहे परेशान
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
जैतहरी/मौहरी
जिला जनपद पंचायत जैतहरी के समीपी ग्राम पंचायत सोनमौहरी जो हर समय अपने भ्रष्टाचार से चर्चाओ मे बना रहता था लेकिन ग्रामीणों के विरोध व उच्च अधिकारियों के सज्ञान में बात लाने पर कुछ हद तक सुधार किया गया था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे ही पुनः ग्राम पंचायत सोनमौहरी अब फिर से चर्चाओ मे आ गया ग्राम-पंचायत मे चल रहे सोख्ता गड्डे के निर्माण कार्य मे सचिव राम जी राठौर द्वारा गरीब मजदुरो के पेटों मे लात मारकर नियम विरुद्द निर्माण कार्य को ठेकेदार को कमिशन मे सौपकर जेसीबी मशीन के माध्यम से रात्रि मे गड्ढा खुदाई का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत द्वारा कई के बने जॉब कार्ड फिर भी कार्य से हो रहे वंचित
ग्रामीणों के पास जॉब कार्ड होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरों को कार्य ना देने के एवज में ग्रामीणों द्वारा सचिव रामजी राठौर से बात की गई तो उनके द्वारा तेज लहजे में बात करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा की तुमको जो उखाड़ना है उखाड़ लो सभी अधिकारी मेरे जेब मे है काम जेसीबी से ही होगा मै गांव का सचिव हु जैसा मन करेगा कार्य कराऊँगा तुम लोगों को जहा शिकायत करनी है करो मेरा कुछ नहीं उखड़ सकते हो जबकि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पुर्व मे भी सचिव रामजी राठौर द्वारा पंचायत मे कई सारे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया था पर कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ग्रामीजनों का मानना है कि कही न कही रामजी राठौर को ऊपर उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से इनके ऊपर ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार के बारे में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
सचिव के रवैया से ग्रामीण परेशान कार्यवाही की की जा रही मांग
सचिव रामजी राठौर स्पस्ट रुप से अमर्यादित शब्दो का उपयोग करते हुए ग्रामीणो को गाली दे रहे है जो ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा जिससे ग्रामीणो मे भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामींणजन सचिव रामजी राठौर से काफी त्रस्त हो चुके है सचिव रामजी के द्वारा जितने भी कार्य कराया गया सब में भ्रष्टाचार करते हुए गुणवत्ता विहीन कराया गया है जिसमें सबसे ज्यादा गुणवत्ता विहीन कार्य सीसी रोड बनाने में किया गया है ग्राम पंचायत के अंतर्गत छोटा काम हो या बड़ा सभी ठेकेदारी में सचिव द्वारा ठेकेदार भैयालाल राठौर को कमीशन में दिया जाता हैं।
सचिव द्वारा कराया जा रहा जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदाई का कार्य
गड्ढा खुदाई कार्य में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन का उपयोग कर गड्ढा खुदाई का कार्य किया जा रहा जिस पर मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव रामजी राठौर द्वारा खड़े होकर कराए जा रहा जब वही इस संबंध में मीडिया द्वारा फोन के माध्यम से सचिव से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना है कि मुझे इन सब की जानकारी नहीं है जबकि फोटो में साफ साफ दिखाई दे रहा कि निर्माण कार्य की जगह पर सचिव खुद उपस्थित है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत में होने वाले सभी कार्य को कमीशन पर सचिव द्वारा अपने रिश्तेदार को देकर कराया जा रहा जबकि जॉब कार्ड वाले मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं।
मूलचंद विश्वकर्मा
ग्रामीण सोनमौहरी
इनका कहना है
ग्राम पंचायत में 18 शोखता गड्ढों का निर्माण कार्य कराया जाना था जिस पर सचिव द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम 9 गड्ढों की खुदाई कार्य कराया गया व जॉब कार्ड में फर्जी हाजिरी भरी जा रही है।
श्रीकांत यादव
ग्रामीण सोनमौहरी




