*तीसरी लहर बनी काला बाजारियों के लिए आपदा में अवसर गुटका सिगरेट के बढ़े दाम थोक व्यापारीयों ने किया माल जाम*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

तीसरी लहर बनी काला बाजारियों के लिए आपदा में अवसर गुटका सिगरेट के बढ़े दाम थोक व्यापारीयों ने किया माल जाम
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
कोरोना संक्रमण से फैली महामारी और बचाव के लिए जारी पाबंदियो का फायदा उठाते हुए, क्षेत्र के जमाखोर, कालाबाजारी सक्रिय हो गए है। जिससे गुटखा, बीड़ी सिगरेट सहित अन्य सामग्री के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है। नगर के बड़े दुकानदारों ने माल को भंडारित करना शुरू कर दिया है। जिससे बाजार में मंहगाई पांव पसारने लगी है। कोरोना के बढ़ते कहर और जिला प्रशासन द्वारा हॉट बाजार बंद की घोषणा के बाद अब संपूर्ण लॉकडाउन की सुगबुगाहट कोयलांचल में लोगों के बीच शुरू हो गई है। जिसके बाद कोतमा नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र में पान मसाला और गुटखा की काला बाजारी ने फिर से जोर पकड़ लिया है। थोक व्यापारियों ने कई गुटकों और पान मसालों व जर्दों की अचानक कीमतें बढ़ा दी हैं, तो वहीं कुछ ने स्टॉक करने के कारण बेचना ही बंद कर दिया है। जिसका असर अब नगर सहित क्षेत्र की छोटी-छोटी दुकानों पर देखने को मिल रहा है।
पान दुकानों में बड़े राजश्री सिंगरेट के रेट
कोतमा नगर सहित क्षेत्र के दुकानदारों ने भी उसी के हिसाब से अपनी दरें बढ़ा दी हैं। इधर कई ग्राहकों ने भी पान मसालों व जर्दों पर प्रतिबंध की आशंका से इधर-उधर की दुकानों से उनका स्टॉक करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर के थोक व्यापारियों ने ज्यादा बिकने वाले कुछ गुटकों, पान मसाला व उनके साथ के जर्दे का स्टॉक कर उन्हें बेचना बंद कर दिया है। जबकि कुछ पान मसाला के पैकेट में 30 से 40 रुपए ज्यादा लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते छोटे व्यापारियों ने भी इनकी दरें बढ़ा दी हैं।
गुटका के बड़े दाम
कोयलांचल क्षेत्र के दुकानों पर पांच रुपए बिक्री के गुटखे व जर्दे की कीमत 20 रुपए में दो तो कहीं 20 रुपए में 3 पाउच कर दी गई है। वही 20 वाले राजश्री 25 से 30 रुपए में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम बिक रहा है। दरअसल नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन के बाद सरकार का अगला कदम सम्पूर्ण लॉकडाउन होने की अफवाहों ने शहर सहित क्षेत्र में जोर पकडना शुरू कर दिया है। जिससे व्यापारियों को फिर से पिछले लॉकडाउन की तरह गुटकों,पान मसालों व जर्दो की कालाबाजारी से भारी व्यापार की उम्मीद है।
करोड़ों का गुटखा व्यापार
पान,गुटखा,पान मसाला,तंबाकू जैसी नशीली वस्तुओं का कोयलांचल क्षेत्र में न सिर्फ सेवन आम है बल्कि क्षेत्र के शहरों में भी पान मसाला को लोग बड़े शौक से खाते हैं। साथ ही पान और तंबाकू गुटका राजश्री कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोग शौक रखते है। दूसरी ओर तंबाकू उत्पादों और पान मसाले जैसी चीजों के. थोक व्यापारियों ने स्टॉक कर रेट बढ़ा दिए हैं ऐसे में इन चीजों के शौकीन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जमाखोरों पर छापामार कार्यवाही की है आवश्यकता
अनूपपुर जिले सहित कोयलांचल क्षेत्र में सप्ताहिक बाजार पूर्ण तरीके से बंद किए जाने की खबर लगते ही नगर व क्षेत्र में जमाखोर सक्रिय हो गए है। खादय पदार्थों सहित पान मसाला व बीडी, सिगरेट के दामों में तेजी से बढोत्तरी हो रही है।
आलम यह है कि महज चंद दिनों में ही गुटखा के दाम दो गुने हो गए है। आगामी समय में बंदी को देखते हुए भारी मात्रा में गुटखा, बीडी, सिगरेट आदि का भंडारण किया जा रहा है। जिससे बाजार में माल की कमी हो गई है। जिससे छोटे दुकानदारों को बढ़े दामों पर गुटखा खरीदना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन व प्रशासन से छापेमारी कर कार्यवाही करने सहित निर्धारित मूल्यों पर खादय सामग्री की बिक्री कराए जाने की मांग किए है।