जिला में पेट्रोल पंप के सामने पटाखे की दुकान फिर भी प्रशासन अनजान किसी बड़े हादसे का कर रहा है इंतजार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला में पेट्रोल पंप के सामने पटाखे की दुकान फिर भी प्रशासन अनजान किसी बड़े हादसे का कर रहा है इंतजार*
(पढ़िए जिला कटनी से ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला कटनी — 11/07/2023
ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी
स्लग – *पटाखा दुकाने व पेट्रोलपंप आमने सामने*
जिला कटनी के अंतर्गत माधवनगर के मानसरोवर कालोनी मुक्तिधाम ट्रस्ट की जमीन पर अस्थायी आवंटित दुकानो में पटाखा बम आतिशबाजी ज्वलनशील बारूद सामग्री विक्रय की दुकानें बनाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ने नई दुकाने बनाते बनाते अब पेट्रोल पंप के बिल्कुल आमने सामने आ गए है।
पटाखा दुकानों के ठीक सड़क के पार स्थित HP हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पम्प संचालित है जो पेट्रोल व डीजल की दोनों टैंक में भंडारण किया जाता है।
उसके अलावा क्षेत्र में ही रहाइस बस्ती के अलावा इसी के आसपास ओद्योगिक कारखाने मिल फैक्ट्रियां निर्माणधीन है जहाँ ट्रक व मालवाहक वाहनों का जमावड़ा बना रहता है।
खास तौर पर दीपावली व शादी के सीजनों में पटाखें विक्रय किया जाता है और इसी मार्ग से होते अनेक गांवों के ग्रामीणों का आना जाना लगातार बना रहता है ।
पटाखा व पेट्रोल पम्प से एक किलोमीटर दूरी पर इमलिया ग्राम भी बसा हुआ है,जो प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी बने पटाखा दुकानों को मुख्य सड़क मार्ग से आतिशबाजी विक्रय करने वाले दुकानों को अन्यत्र स्थापित सुरक्षा की दृष्टि करना चाहिए ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से आमजन व इस क्षेत्र के सुरक्षित पूर्ण रह सके।
प्रशासन ने जाँच करने व पेट्रोल पंप के दुकानों को हटाने की बात कह रहा है और बिना लायसेंस बिना अनुमति के दुकानों पर कार्यवाही करने की बात कह रहा है।
Visual – आतिशबाजी के सामान बेचने वाले पटाखे की दुकान व पेट्रोल पंप के वीडियो
बाईट-नगर निगम कमिश्नर , सत्येंद्र धाकड़े। पेट्रोल पंप पटाखों की दुकान आने वाला खतरा फिर भी नहीं दे रहे ध्यान कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट खबर 24