*गणेश स्वं सहायता समूह के द्वारा चलने वाले गेहूं खरीदी केंद्र में किसानों से 51से 52 किलो तक की तौलाई ली जा रही है और किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है*
सीधी जिला मध्यप्रदेश

गणेश स्वं सहायता समूह के द्वारा चलने वाले गेहूं खरीदी केंद्र में किसानों से 51से 52 किलो तक की तौलाई ली जा रही है और किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है*
जी हां सीधी जिला के अंतर्गत तहसील रामपुर नैकिन किसानों के साथ खुलेआम अत्याचार देखिए आज दिनांक 13 मई 2021 को 12:30 बजे के आसपास भ्रमण के दौरान राजधानी एक्सप्रेस एमपी हेड के पत्रकार अपने टीम के साथ गणेश सहायता समूह को शासन के द्वारा उपार्जन केंद्र खरीदी दिया गया जिसमें
खरीदी केंद्र अध्यक्ष किरण पांडे के द्वारा किसान के गेहूं की तोलाई में 50 किलो 900 से 52 किलो के उपरांत भर्ती खरीदी की जा रही है जब जानकारी लिया गया तो वह जवाब देने में कहने लगे कि बारिश के कारण नमी होती है और वही दलालों का गढ़ बना रहता है
जिसकी शिकायत रामपुर नैकिन के तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला जी को दी गई उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि यदि ऐसा है तो जांच करा कर जरूर कार्रवाई करूंगा
अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह है समूह अध्यक्ष के ऊपर गरीब किसानों को न्याय मिलेगा या नहीं
मेहनत कर किसानों ने आनाज को उगाकर तैयार कर पाते हैं और वही गणेश स्व सहायता समूह के द्वारा किसानों के साथ अत्याचार करने में भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर