*आईटीआई जैतहरी में सीएलसी राउण्ड हेतु रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आईटीआई जैतहरी में सीएलसी राउण्ड हेतु रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/06 जनवरी 2022/
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी के प्राचार्य ने बताया है कि आईटीआई में प्रवेश सत्र 2021 हेतु पहले आओ, पहले पाओ प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में एमपीऑनलाईन पोर्टल पर पूर्व से रजिस्टर्ड आवेदक नई च्वाइस फिलिंग कर अथवा ऐसे आवेदक जिनका एमपीऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है वे आवेदक 15 जनवरी 2022 के पूर्व एमपीऑनलाईन पोर्टल से रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर स्पाट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश हेतु च्वाइस फिलिंग उपरांत संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा मेरिट अनुसार दोपहर 2 बजे के बाद कार्यवाही की जा सकेगी। यदि आवेदक उक्त तिथि पर संबंधित संस्था में उपस्थित नहीं होता है तो उसका प्रवेश संबंधित संस्था में नहीं हो पायेगा। प्रत्येक दिवस में नई च्वाइस मान्य होगी जिसमें पिछले दिवस में की गई च्वाइस फिलिंग रात्रि 12 बजे निरस्त कर दी जायेगी, अर्थात आवेदक को नई च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी के प्राचार्य ने बताया है कि आईटीआई जैतहरी में टर्नर व्यवसाय हेतु सामान्य के 9, आईएमसी के 4, मकैनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु सामान्य के 1, आईएमसी के 4, वेल्डर व्यवसाय हेतु सामान्य के 7, आईएमसी के 8 तथा कोपा व्यवसाय हेतु आईएमसी के 10 सीट रिक्त हैं।