*खानापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत में बनवाई जा रही है समुदायिक भवन एवं शौचालय ऐसा जनता ने लगाया आरोप*
तहसील भरतपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़

*खानापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत में बनवाई जा रही है समुदायिक भवन एवं शौचालय ऐसा जनता ने लगाया आरोप*
छत्तीसगढ कोरिया जिले भरतपुर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खमरौध में भ्रष्टाचार सरपंच वा सचिव का जनता ने कहां बना रहे सामुदायिक दुकान और शौचालय जहां एजिनियर ने आकर ढाले हुवे छ्त्त की मशाला को नीचे उतरे और फिर से छत्त की छड़ को किय नजदीक जी हां बना रहे हैं
ग्राम पचायत सामुदायिक शौचालय या दुकान मामला यह है कि छत्त में बीस बीस सेंटी मीटर की दूरी में छड़ बांध रहे मजदूर ग्रामीणों के द्धारा पता चला आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष कोटाडोल के अजमेर सिंह जो की मुझे बताए बोले की गलत हो रहा है
काम अजमेर सिंह ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा और सुखमती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आए और इंजीनियर के पास फोन किए बोल की सर छड़ कितने में बंधवा रहे हैं
तो उन्होंने बोले की मैं कल गया था और पन्द्रह सेंटी मीटर में बंधा है
रमाशंकर मिश्रा ने बोले की हम आपका काम बंद करा रहे हैं
गलत होगा तो काम की जिम्मे दारी हमारी होगी काम बंद करा दिए और मेट को बुला कर बोले की इसकी एस्टी मेंट कहा है
तो उन्होंने बोले की इंजीनियर रखे है
और काम के पास से भ्रष्टाचार सचिव सरपंच दोनो फरार थे जो की काम बंद कराने के बाद आए सरपंच वा सचिव जब पूछा गया कि काम की एस्टीमेंट कहा है
तो बोले की इंजीनियर रखे हैं
और कुछ समय में इंजीनियर आए और नापे तो बीस सेंटी मीटर निकला जो की जो ढलाई किया मसाला को नीचे उतरे और इंजीनियर ने छड़ को नादजिक कराए और सचिव हरीशचंद्र यादव को बाइट देने को बोला तो उन्होंने बोले की हम बाइट नही देंगे जिला सी वो देगा सरपंच सुभरन सिंह को बाइट देने को बोला तो फिर से सचिव बोले की जिला सी वो गा यहां पर अब शासन क्या कार्यवाही करती है
या नही
(भरतपुर तहसील से रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट)