*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण*
तहसील मुसाफिरखाना जिला अमेठी उत्तर प्रदेश

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण*
(पढ़िए तहसील मुसाफिरखाना से अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी के अंतर्गत तहसील मुसाफिरखाना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अमेठी के नगर मुसाफिरखाना मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर काशीराम आवास कॉलोनी में ध्वजारोहण किया l जिसमें काशी प्रांत के प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में गणतंत्र दिवस हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है।

जैसा की आप सभी को पता है भारत देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली लेकिन उस समय हमारा संविधान नही लागू था और 26 जनवरी 1950 को ही हमारा संविधान लागू किया गया और इसी दिन भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना इसलिए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। हमारे पूजनिये प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने जिन्होंने कहा था, ”हमारे महान और विशाल देश के अधिकार को हमने एक ही संविधान और संघ में पाया है, जो देश में रहने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं के कल्याण की जिम्मेदारी लेता है।

वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे योगेश त्रिपाठी उर्फ राणा ने लोगों को बताया कि 26 जनवरी हमारा गणतंत्र दिवस है जो कि आजादी के बाद संविधान की आवश्यकता थी संविधान को पूर्ण रूप से 26 जनवरी 1950 को पारित कर दिया गया उसी दिन से अपना गणतंत्र दिवस पूरे भारत में मनाया जाने लगा वही कार्यक्रम में एबीवीपी के जिला सोशल मीडिया संयोजक विनय तिवारी , शैलेंद्र बहादुर यादव, रजनीश अग्रहरि, अमृत लाल, प्रवीण पांडे, अभिषेक तिवारी, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे l




