Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प करने जिला स्तरीय नोड़ल अधिकारी नियुक्त*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प करने जिला स्तरीय नोड़ल अधिकारी नियुक्त

रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर

शहडोल/28 अक्टूबर 2022/

जिले में जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कायाकल्प करने कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा 22 अक्टूबर को समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देश के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने संस्थावार नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड ब्यौहारी के अन्तर्गत सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पाण्डेय स्वयं सिविल अस्पताल ब्यौहारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निपनिया, सरसी, भोलहरा अन्तर्गत कायाकल्प कार्य का निरीक्षण कर प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे तथा डॉ. अमरदीप पटेल दंत चिकित्सक सीएचसी ब्यौहारी, पीएचसी देवलोंद बुड़वा, आखेटपुर, पपरेडी में कायाकल्प कार्य में प्रगति लाएगें। विकासखण्ड सोहागपुर के अन्तर्गत सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार सीएचसी सिंहपुर, पीएचसी पचगांव, मझगंवा कंचनपुर एवं डॉ0 पुनीत श्रीवास्तव दंत चिकित्सक जिला चिकित्सालय शहडोल, पीएचसी खैरहा, बम्होरी अमरहा में संस्था का कायाकल्प कराना सुनिश्चित करेंगे।

विकासखण्ड गोहपारू के अन्तर्गत डीपीएम मनोज द्विवेदी स्थानीय कार्यालय शहडोल सीएचसी गोहपारू, पीएचसी लफदा, खन्नौधी में संस्था का कायाकल्प कराना सुनिश्चित करेंगे। विकासखण्ड जयसिंहनगर के अन्तर्गत डॉ. पी.एल. सागर चिकित्सा अधिकारी पीएचसी अमझोर सीएचसी जयसिंहनगर, वनसुकली एवं पीएचसी अमझोर में संस्था का कायाकल्प कराना सुनिश्चित करेंगे तथा वंदना डोंगरें डीपीएचएनओ स्थानीय कार्यालय शहडोल, पीएचसी कनाडी, टिहकी, उपरी अमडीह में संस्था का कायाकल्प कराना सुनिश्चित करेंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड बुढार में डॉ. वाई के वासवान जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रंमाक1 स्थानीय कार्यालय शहडोल सीएचसी धनपुरी, पीएचसी रामपुर बिरूहली, साखी चन्नौडी एवं डॉ. अंशुमन सोनारे जिला टीकाकरण अधिकारी स्थानीय कार्यालय शहडोल सीएचसी बुढार, झींकबिजुरी, पीएचसी जैतपुर, केशवाही रसमोहनी में संस्था का कायाकल्प कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button