*जिला सिंगरौली में एक बार फिर मोरवा पुलिस ने चोरों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही*
जिला सिंगरौली मध्य-प्रदेश

*एक बार फिर मोरवा पुलिस ने चोरों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही*
*कबाड़ एवं डीजल चोरी के इरादे से जयंत खदान में घुसे पांच कबाड़ी गिरफ्तार*
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़*
*राम मनोज शाह ब्यूरो सिंगरौली*
*मोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात थाना प्रभारी मोरवा द्वारा सूचना मिली की जयंत खदान में कुछ कबाड़ी घुसे हैं जो खदान के अंदर की मशीनों से डीजल व खड़े ट्रकों से बैटरी व अन्य कबाड़ चोरी कर सकते हैं जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मरवा द्वारा*
*पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त कर दो अलग-अलग टीमें बनाई* जिसमें स्थानीय सिक्योरिटी को भी शामिल कर घेराबंदी कर 5 गाड़ियों को गिरफ्तार किया गया तथा कुछ कबाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार भी हुए गिरफ्तार जिसमें सम्मिलित आरोपियों में *1 धर्मेंद्र खैरवार पिता बाबूलाल खैरवार उम्र22 वर्ष,2 श्याम बहादुर पिता राम भजन खैरवार उम्र 20 वर्ष, 3 संजय खैरवार पिता देवनारायण खैरवार 20वर्ष निवासी अजगुड,4 राजकुमार खैरवार पिता राममिलन खैरवार उम्र 21 वर्ष निवासी अजगुड़,5 धर्मपाल खैरवार पिता रमकमल खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी अजगूड* उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लोहे की रॉड, डंडा, लाठी, टार्च, रिक्शा ब्लेड, डब्बे आदि सामान जप्त कर आरोपियों के खिलाफ *अपराध क्रमांक 576/2020 कायम कर आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है* तथा अन्य लोग जो शामिल हैं उनकी भी तलाश की जावेगी एवं सभी आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जाएगा।
*उपरोक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही*-
*उप निरीक्षक खेलन सिंह करिहर, उप निरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक साहबलाल सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, डी. एन. सिंह, अजित सिंह, अरविंद्र चौबे, आर. संजय परिहार, राहुल चौहान, राजन बागरी, रविदत्त पांडे, मंगलेश्वर सिंह शामिल थे।*
सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट