*वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग ने एक लाख से ज्यादा का सम्मन शुल्क किया वसूल*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग ने एक लाख से ज्यादा का सम्मन शुल्क किया वसूल
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/7 मार्च 2023/
परिवहन तथा खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वाहनों का चेकिंग कार्य किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी रामसिया चिकवा ने बताया है कि चेकिंग के दौरान ऑटोरिक्शा /मालयान एवं अन्य अवैध संचालित वाहनों से मध्यप्रदेश के अंदर अन्य राज्य से संचालित वाहन से यान कर की राशी रुपये 7650/- एवं अन्य वाहनों से सम्मन शुल्क की राशि 100500 /- रुपये वसूल की गई।
उन्होंने बताया है कि ऑटो रिक्शा संचालको को हिदायत दी गई है की ओवरलोड चलने सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को वाहन का परमिट / फिटनेस कार्यालय में आकर समय पर बनवाए जाने की भी हिदायत दी गई है।