*जिला बुरहानपुर में शिविर के माध्यम से पशुपालकों को किया जागरूक*
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

*जिला बुरहानपुर में शिविर के माध्यम से पशुपालकों को किया जागरूक*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर में 1 सितम्बर 2022को पशु विभाग द्वारा लम्पी डिसीज के संबंध में पशुपालकों को जानकारी देने के उद्देश्य- से ग्राम डाबियाखेड़ा एवं बंभाड़ा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपसंचालक पशु चिकित्सार सेवाएं डॉ.हीरासिंह भंवर एवं व्ही.ई.ओ. प्रभारी पशु चिकित्सालय शाहपुर डॉ.प्रणय तिवारी द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार लम्पी स्कीरन डिसीज से बचाव एवं रोकथाम हेतु पशुपालकों को उपाय बताये गये।

शिविर में पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि, संक्रमित पशु को स्वस्थ्य पशु से तत्काल अलग करना चाहिए, संक्रमित पशु को स्वस्थ्य पशु के झुंड में शामिल नहीं करना, संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाली मक्खी, मच्छर आदि के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाना, संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवागमन को प्रतिबंधित करना तथा संक्रमित पशु प्रक्षेत्र, घर आदि जगहों पर साफ-सफाई जीवाणु व विषाणु नाशक रसायन (जैसे 20 प्रतिशत ईथर, क्लोरोफार्म, फार्मेलिन (1 प्रतिशत) फिनाईल (2 प्रतिशत) सोडियम हाईपोक्लोराईड (3 प्रतिशत) आयोडिन कम्पा(उंड (1:33), अमोनियम कम्पाउंड छिड़काव आदि बचाव एवं सुरक्षा के उपाय अपनाना चाहिए।




