*जिले में अनलॉक होने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने बाजार का भ्रमण कर दी समझाइश*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अनलॉक होने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने बाजार का भ्रमण कर दी समझाइश
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर
मध्य प्रदेश में दिनांक 01 जून से अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी तारतम्य में दिन मगंलवार दिनांक 01 जून 2021 को कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर अनुभाग सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली एवं पुलिस बल के साथ अनूपपुर कस्बा का भ्रमण कर अनलाॅक की गाईड लाईन के संबंध में दुकानदारों को समझाईस दी गई तथा निर्देशित किया गया है कि वैक्सीनेशन कराने के उपरांत ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जायें। अनलाॅक की गाईड लाईन का पालन नही करने वाले व्यक्तियों/दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है।




