*देखिए सतना स्मार्ट सिटी की तस्वीरें जान को हथेली पर लेकर चल रहे हैं लोग सड़क बनाने वालों ने विकास का किया सत्यानाश बनाया लोगो की मौत की सडक*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*देखिए सतना् स्मार्ट सिटी की तस्वीरें जान को हथेली पर लेकर चल रहे हैं लोग सड़क बनाने वालों ने विकास का किया सत्यानाश बनाया लोगो की मौत की सडक*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-* यूं तो सतना शहर को स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है जहां पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है और लोगों को हर एक प्रकार की व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई है फिर भी कुछ लापरवाह लोग शासन की इस योजना को नष्ट करते हुए दिख रहे हैं। जी हां हम बात करने जा रहे हैं स्मार्ट सिटी सतना के भरहुत नगर पिज़्ज़ा लोगों के मौत का कारण सड़कें बनती जा रही हैं और लोग अपनी जान को हथेली में लेकर सफर करने को मजबूर हैं। भरत नगर के सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और खुली हुई रोडे इस प्रकार से है कि यदि कोई उस पर गिरता है तो सीधे मौत के मुंह में ही जाएगा या फिर बहुत ही गंभीर रूप से घायल होगा। परंतु हैरत की बात यह है कि जिला स्मार्ट सिटी होने के बावजूद किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों का ध्यान इस पर नहीं गया और इतनी बड़ी चूक हो गई।
यदि इसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, क्या लोग अपनी जान हथेली में लेकर इसी तरह चलते रहेंगे और एक बड़ी दुर्घटना का इंतजार करेंगे या फिर प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही करते हुए इस समस्या का कोई समाधान होगा।
* सतना जिला से संवाददाता नेहा शुक्ला की रिपोर्ट*