*कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने हेतु दी समझाइश*
शहडोल जिला मध्य प्रदे

कलेक्टर ने ग्राम सरवारी के कुपोषित बच्चों से किया भेंट
कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने हेतु दी समझाइश
कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को पोषण किट का किया वितरण
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/28 नवम्बर 2021-
जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम सरवारी का कलेक्टर वंदना वैद्य कुपोषण की स्थिति की जानकारी हेतु भ्रमण किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरवारी कुपोषित बच्ची आंकशा सिंह पिता जगपाल सिंह के घर पहुंच कर बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने बच्चों के पोषण आहार स्वास्थ्य इत्यादि की जानकारी प्राप्त की तथा कुपोषित बच्चों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य हेतु एनआरसी में भर्ती कराने की समझाइश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश का भविष्य उज्जवल हो इसके लिए हमारे बच्चों का स्वस्थ होना जरूरी है।
सभी बच्चे स्वस्थ्य होए यदि कोई बच्चा कुपोषित हैए तो कुपोषण से बाहर लाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आवश्यक रूप से एनआरसी में भर्ती कराएं तथा उन्हें कुपोषण मुक्त करें। एनआरसी में भर्ती कराने से बच्चों को पोषण आहार तथा उनके स्वास्थ्य में अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह अन्य बच्चों के जैसे मजबूत एवं क्षमतावान बन सकेंगे।
कलेक्टर की बात सुनते ही कुपोषित बच्चों के परिजनों ने कलेक्टर को आश्वासन दिया कि वह कल ही अपने बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएंगे तथा अपने बच्चों को जल्द से जल्द शासन द्वारा मुहैया कराई गई सुविधाओं का लाभ लेंगे तथा अपने बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाएंगे।
इस दौरान कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के परिजनों को कुपोषण से बचाने हेतु घर में ही हरी सब्जियों का प्रयोग करनेए सफाई अपनानेए लोहे की कढ़ाई में सब्जी पकाकर खाने तथा अन्य बातों की समझाइश दी।
इस दौरान कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों की माताओं से भी चर्चा की तथा उनसे जानकारी ली कि बच्चों को क्या खिलाती हैं तथा खुद भी क्या पोषण आहार करती हैं। कलेक्टर ने पोषण सभी को पोषण किट का वितरण किया तथा उन्हें पोषण किट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्वत, तहसीलदार दीपक पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




