*थाना रामनगर के अंतर्गत जिगना में 25 अगस्त 2020 को भैंस चराने गया एक बच्चा जिसकी सिंचाई बंधा में पैर फिसलने से मौत हो गई थी लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना रामनगर पुलिस द्वारा आज तक पीड़ित परिवार से नहीं की गई पूछताछ ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्यवाही करने से डर रहे हैं थाना प्रभारी*
थाना रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

सतना जिला
रामनगर थाना की पुलिस क्यों इतना मेहरबान पीडी अग्रवाल के ऊपर कि एक मासूम बच्चे का मौत का दर्द नहीं दिखाई दे रहा सोचने की बात है क्यों इतना मेहरबान है रामनगर जिगना पुलिस
रामनगर थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत जिगना प्रभाकर यादव भैंस चराने गया जिसमें हिनौता बंदा में पैर छटने से हुई मौत
मृतक के माता पिता का आरोप है कि पीडी अग्रवाल कंपनी के द्वारा शासकीय बंधे में 30 से 35 फुट गहरा सिंचाई बंधा में किया गया था अवैध उत खनन जिसमें शासन के नियमों अनुसार गलत खनन किया गया
घटना दिनांक 25 अगस्त 2020 को प्रभाकर यादव की बंधे में डूबने से हुई मौत
26 अगस्त 20 20 को सुबह 7:30 बजे पुलिस की सहायता से मिला शव
मृतक के माता-पिता के द्वारा 27 अगस्त 2020 को रामनगर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे को लिखित में दीया आवेदन जांच की मांगा था न्याय
लेकिन आज दिनांक तक ना तो थाना प्रभारी और ना ही जिगना चौकी प्रभारी मृतक के परिजनों से नहीं लिया बयान
2 से 3 माह पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही क्यों रामनगर जिम्मेदार अधिकारी इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी ऐसे लापरवाह कंपनी के ऊपर नहीं की कारवाही
कब मिलेगा असहाय गरीब को न्याय
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
सच्चाई के खबर पर क्यों नजर नहीं डाल रहे जिम्मेदार अधिकारी
मध्य प्रदेश ब्यूरो हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट