*छतीसगढ कोरिया पूरे हर्षोल्लास के साथ आज कोरिया न्यूज़ हेड आफिस का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता जी थे*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

छतीसगढ कोरिया पूरे हर्षोल्लास के साथ आज कोरिया न्यूज़ हेड आफिस का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता जी थे।
कोरिया न्यूज़ । आज ग्राम पंचायत डोहड़ा में कोरिया न्यूज़ हेड आफिस का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता जी ने अपना मुल्य समय निकालर कार्यक्रम में उपस्थित थे। माननीय राजेश राज गुप्ता जी के कोमल हाथों से शुभारंभ किया गया। साथ ही कोरिया न्यूज़ चैनल के सम्पादक दिनेश कांशी एवं उपसंपादक मिथलेश कुमार आयम और चैनल के सभी सदस्यों को माननीय राकेश राज जी ने शुभकामनाएं और आगे इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :-
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता जी
राजू शर्मा (समाचार एक्सप्रेस न्यूज़)
रितेश शाहू (अनादि टीवी)
अजय पाण्डेय (पत्रकार)
कोरिया न्यूज़ :-
दिनेश कांशी (कोरिया न्यूज़ सम्पादक)
मिथलेश कुमार आयम (उपसंपादक)
अमरजीत सिंह (जिला ब्यूरो चीफ कोरिया)
रायसिंह पोर्ते (जिला ब्यूरो चीफ कोरबा)
चोखेलाल मरावी (ब्लाक संवाददाता पेंड्रा)
भुवन मार्को (ब्लाक संवाददाता मरवाही)
मैं कोरिया न्यूज चैनल का सम्पादक दिनेश कांशी माननीय राजेश राज गुप्ता जी बहुत – बहुत शुक्रगुजार करता हूं, जो कि मेरे इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि बनकर कार्य क्रम को सम्पन्न कराया। साथ ही राजू शर्मा , रितेश शाहू जी का भी बहुत – बहुत शुक्रगुजार करता हूं।