भरतपुर विकासखंड के हरचोका गांव में मवाई नदी से रेत उत्खनन जोरों पर, ग्रामीणों में दिखा काफी आक्रोश
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड के हरचोका गांव में मवाई नदी से रेत उत्खनन जोरों पर, ग्रामीणों में दिखा काफी आक्रोश
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य (जिला-एमसीबी) भरतपुर विकासखंड ग्राम पंचायत हरचोका अंतर्गत मवाई नदी में रेत उत्खनन का कार्य अवैध रूप से तेजी से जारी है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय से यह उत्खनन चलता आ रहा है, और अब वर्तमान शासन में भी यह कारोबार रुकने की बजाय और फल-फूल रहा है।
चुनाव पूर्व प्रदेश की वर्तमान विधायक द्वारा वादा किया गया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो रेत उत्खनन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। मगर सत्ता में आने के बाद हालात इसके उलट दिख रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि रेत माफिया को स्थानीय प्रशासन और कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण विरोध करने वालों को धमकियां दी जा रही हैं।
में
ग्रामवासियों ने बताया कि यदि उन्होंने रेत की निकासी को रोका, तो उन्हें गोली मारने तक की धमकी दी गई है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
गांव में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामवासियों के समर्थन में जिला सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह, जनपद अध्यक्ष माया प्रताप, जनपद सदस्य कैलाश सिंह, सुखलाल सिंह मरबी, सरपंच लालसाय सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है




