स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में मर्यादा भंग, ग्रामीणों में आक्रोश
जिला कटनी मध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में मर्यादा भंग, ग्रामीणों में आक्रोश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के शासकीय ए.एल. राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर बेहद शर्मनाक घटनाक्रम सामने आया।
जिस दिन पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज रही, उस दिन विद्यालय परिसर में हुई यह हरकत न केवल शिक्षा जगत बल्कि पूरे समाज के लिए कलंक बन गई।
कार्यक्रम में फूहड़ नृत्य का आयोजन
सूत्रों के अनुसार, विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान आईसीटी इंस्ट्रक्टर सत्येंद्र पटेल ने छात्राओं को मंच पर बुलाकर फूहड़ गीतों पर अभद्र नृत्य कराया। यह सबकुछ उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के सामने हुआ।
प्राचार्य मंच पर सोते रहे!
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन वे कार्यक्रम के बीच ही गहरी नींद में सोए रहे। उनकी लापरवाही और उदासीनता ने पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया।
ग्रामीणों और अभिभावकों का आक्रोश
गांव के कई अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे गरिमामय अवसर पर इस प्रकार की हरकतें शिक्षा के मंदिर की पवित्रता को कलंकित करती हैं और छात्राओं की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं।
शिक्षा विभाग की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, शिक्षा विभाग की अब तक की चुप्पी भी संदेह के घेरे में है।
लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रशासन इस गंभीर लापरवाही को अनदेखा करेगा या दोषियों पर कड़ा शिकंजा कसेगा।
अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस शर्मनाक घटना पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।