हटा का छात्र पश्चिम जोन अंतर विश्वविद्यालयिन हाकी (पुरुष) प्रतियोगिता हेतु रवाना
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा का छात्र पश्चिम जोन अंतर विश्वविद्यालयिन हाकी (पुरुष) प्रतियोगिता हेतु रवाना
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय, हटा में अध्ययनरत छात्र अजीत विश्वकर्मा (एम ए तृतीय सेमेस्टर) ने दमोह में आयोजित संभागस्तरीय हांकी पुरुष प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर के हांकी पुरुष दल में अपनी जगह बनाई।
छात्र द्वारा लगातार दूसरी बार विश्वविद्यालय दल का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।
अजीत विश्वकर्मा आज दि.01.01.2024 को रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्विद्यालय, भोपाल द्वारा दि. 02/01/24 से दि. 08 /02/24 तक आयोजित पश्चिम जोन अंतर विश्वविद्यालय हांकी (पुरुष) प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु विश्वविद्यालय दल के साथ रवाना होंगे।
छात्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉoपी केo ढाका, ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी व्यक्त की, क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रशांत सूर्यवंशी एवं समस्त स्टाफ,मित्र परिवार के सदस्यों और हॉकी प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया।