राजनीतिक नेताओं के कारण बाल गंगाधर तिलक में सफाई मित्रों की हड़ताल प्रशासनिक अधिकारी मौन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राजनीतिक नेताओं के कारण बाल गंगाधर तिलक में सफाई मित्रों की हड़ताल प्रशासनिक अधिकारी मौन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक में सफाई मित्रों की हड़ताल के कारण वार्ड ही नहीं पूरे शहर में गंदगी का आलम लगा हुआ है जिस गंदगी को हम लोग त्याग देते हैं उसे गंदगी को सामान्य हमारे सफाई मित्र उठाते हैं
इन दिनों शहर में कुछ नेताओं द्वारा झाड़ू लगाकर कुछ मिनट में सफाई करने का दिखावा किया जा रहा है इससे क्या शहर साफ हो जाएगा अगर साफ ही करना है तो सुबह 6:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक सफाई का कर जन प्रतिनिधि करें तो समझ में आएगा की सफाई क्या होती है मेरा यह मानना है
उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम प्रशासन विधायक महापौर एवं 45 चुने गए वार्ड पार्षद मिलकर तत्काल इनकी जांच मांगों को स्वीकार किया जावे बाहर से अन्य नगर निगमन से सफाई मशीन मंगवा कर हम कितने दिन अपने शहर की सफाई कर सकते हैं
हमें तो अपने ही सफाई मित्रों के साथ मिल बैठकर उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का प्रयास करना चाहिए सफाई मित्र हमारे परिवार के सदस्य हैं
उनकी समस्या उनके दर्द हमारा है अतः मेरा नगर निगम प्रशासन से अनुरोध है तत्काल इस दिशा में ठोस कार्रवाई करते हुए आज ही सफाई मित्रों के साथ बैठकर उनकी समस्या का हल निकाले श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक (1) द्वारा किया जा रहा है





