*रामनगर थाना प्रभारी के द्वारा गोरसारी घाटी में पकड़े गए पशुओं से भरे दो ट्रक पशु तस्कर हुए फरार ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर थाना प्रभारी के द्वारा गोरसारी घाटी में पकड़े गए पशुओं से भरे दो ट्रक पशु तस्कर हुए फरार ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत थाना रामनगर थाना प्रभारी रोहित कुमार एवं टीम ने चेकिंग के दौरान आज दिनांक 5 फरवरी 2022 को सुबह 11:00 लगभग बजे गोरसरी घाटी के पास नवगत थाना प्रभारी रोहित कुमार अपने थाना स्टाफ के साथ चेकिंग के दौरान अमरपाटन से छत्तीसगढ़ जा रहे दो ट्रक अमरपाटन से आ रहे थे तभी पुलिस स्टाफ रोका आकर चेक किए तो उसमें अवैध तरीके से मावेशी लोड थे पूछताछ करने पर कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हुआ

जिसमें रामनगर थाना प्रभारी उन दोनों ट्रकों अपने कब्जे कर लिया गाड़ी क्रमांक एमपी 17 एचएच 31 19 मैं 29 मवेशी लोड थे जिसमें यह चालाक ट्रक छोड़कर वहीं से फरार हो गया दूसरे ट्रक को गिरफ्तार किया जिसका गाड़ी नंबर है एमपी 65 जी ए 0102 का चालक पुलिस के गिरफ्त में आया जिसमें उस ट्रक में 30 मवेशी लोड पाए गए

रामनगर थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे कई भ्रष्टाचार रामनगर क्षेत्र में हो रहे हैं लेकिन हम कोशिश करेंगे की जनता को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हम अपनी ड्यूटी इमानदारी से करके और जनता को न्याय दिलाएंगे
मध्य प्रदेश पशु क्रूरता अधिनियम 1960 11घ के तहत कार्यवाही की जाएगी
मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतीक अधिनियम की धारा 6 /9
मोटर व्हीकल एक्ट 66/ 192a के तहत की गई कार्यवाही
सबसे बड़ी बात यह है कि नव गत प्रभारी रामनगर थाने का प्रभार लेते ही पत्रकारों के वार्तालाप में यह चर्चा उठी थी कि यहां पर अवैध तरीकों से बहुत सी चीजें की जा रही हैं तस्करी लेकिन रामनगर थाना प्रभारी आज ही अपना सच्चाई और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 69 मवेशियों का जान बचाई यदि थाना प्रभारी अपने लक्ष्य को पूरा इसी तरह करते रहे तो रामनगर के जितने भी अवैध तरीके से धंधे बिजनेस चल रहे हैं वह जरूर खत्म होगा
तस्करी करने वालों को पकड़ने में पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी रोहित कुमार
उप निरीक्षक राजकुमार मिश्रा
आरक्षक हिमांशु क्रांति मिश्रा एवं हमराही स्टाफ के साथ यह सराहनीय कार्य किया गया
अब देखना यह है कि रामनगर थाना प्रभारी जनता की सच्चे मन से सुरक्षा कर पाएंगे या नहीं या फिर कुछ राजनीतिक नेताओं के डर से पहले जैसे थाना प्रभारी कितने आए कितने गए जैसे हो जाएंगे
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर




