मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों में मची अफरा तफरी
सतना जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों में मची अफरा तफरी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कमर कसी
मध्य प्रदेश जिला सतना, 24 जुलाई 2025/
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सतना जिले के सिंहपुर में 26 जुलाई को प्रस्तावित दौरे और आमसभा के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में बुधवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने आमसभा स्थल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभा स्थल की साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे और कार्यक्रम पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित, सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह मीना, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत शांडिल्य सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस दौरे में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन प्रस्तावित है। साथ ही, आमसभा में मुख्यमंत्री जिलेवासियों को महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जनसभा स्थल पर आवश्यक सुरक्षा एवं जनसुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ किया जा रहा है।
आमजन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।