*शहडोल पुलिस ने की 04 स्थानो पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

*शहडोल पुलिस ने की 04 स्थानो पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत 6 जुलाई को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर गोहपारू पुलिस ने पैलवाह में दबिश देकर आरोपी पूरन सिंह पिता दादूराम सिंह निवासी पैलवाह थाना गोहपारू के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घरौला मोहल्ला में दबिश देकर आरोपी अमर सिंह बरगाही पिता रामगरीब बरगाही उम्र 54 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये, पंचगाव रोड शहडोल में दबिश देकर आरोपिया सजनू बैगा की पत्नी उम्र 30 वर्ष निवासी नीमटोला पचगांव थाना कोतवाली के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये एवं पुरानी बस्ती में दबिश देकर आरोपिया गोरेलाल की पत्नी उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500 रुपये मौके पर जप्त की गई।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।




