जिला में अन्नपूर्णा इंड्रस्ट्रीज द्वारा गरबा महोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित
जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला में अन्नपूर्णा इंड्रस्ट्रीज द्वारा गरबा महोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
जय माता दी जय राम राम
मध्य प्रदेश जिला कटनी में जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि अन्नपूर्णा इंड्रस्ट्रीज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी प्रैक्टिस 14/9/25 से चालू हो चुकी है
आज गरबा प्रैक्टिस के तीसरे दिन और भी नए प्रतिभागी गरबा प्रैक्टिस का हिस्सा बने और गरबा प्रैक्टिस का लुफ्त उठाया इसी प्रकार हर एक दिन नए प्रतिभागी गरबा प्रैक्टिस का हिस्सा बनते रहेंगे और हर एक दिन कुछ नए विचार और हमारी संस्कृति से जुड़े गरबा में नए और अच्छा गरबा को करते रहेंगे
आशा करता हु कि अन्नपूर्णा इंड्रस्ट्रीज द्वारा इसी तरह गरबा का आयोजन होता रहे और हम अपनी सनातन संस्कृति से सदैव इसी प्रकार जुड़े रहे
विशेष सूचना
दिनांक 18/9/25 से दो और अलग अलग स्थानों में गरबा प्रैक्टिस चालू होना है
1 – हम कदम हॉल हीरा गंज पेट्रोल पंप के बाजू वाली गली
2 – रत्ना मैरिज गार्डन पाठक वार्ड
मुख्य आयोजक – अन्नपूर्णा इंड्रस्ट्रीज आकाश गुप्ता जी*