Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*संयुक्त कोयला मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई सेमिनार की तैयारी जोरों से चल रही है – विजय सिंह*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

संयुक्त कोयला मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई सेमिनार की तैयारी जोरों से चल रही है – विजय सिंह

रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर

जमुना/कोतमा

6नवंबर 2022 को एटक मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह का का दौरा सोहागपुर, जमुना कोतमा एवं हसदेव क्षेत्र में हुआ। कामरेड हरिद्वार सिंह हमेशा ही आम ट्रेड के नेताओं से अलग हटकर उद्योग के बारे में देश के बारे में मजदूरों के बारे में चिंतन करते हैं जगजाहिर है की कंपनी वेलफेयर बोर्ड के जब मेंबर थे तो कई हिस्टोरिकल काम कराए जो आम नेताओं के कल्पना के बाहर है।

कभी गांव में एसईसीएल के सौजन्य से चिकित्सा शिविर लगाते थे तो कभी जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ शिविर लगाए तो कोतमा न्यायालय के विस्तार के लिए न्यायालय परिसर में 5 लाख रुपए का भवन निर्माण कराए कई बार कोयला मजदूरों के बीच ज्ञान वर्धन के लिए सेमिनार का आयोजन कामरेड हरिद्वार सिंह करते रहे हैं इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 21 नवंबर 2022 को हसदेव क्षेत्र के राजनगर स्थित मधुबन क्लब में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का महत्व के विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन हो रहा है सेमिनार के मुख्य वक्ता माननीय विभूति नारायण राय पूर्व निदेशक पुलिस उत्तर प्रदेश एवं पूर्व कुलपति हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र होंगे। विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मॉडर्न अफ्रीकन स्टडी के विभागाध्यक्ष माननीय सुबोध नारायण मालाकार जी होंगे।

एसईसीएल के सबसे वरिष्टतम महाप्रबंधक एवं सार्वजनिक उद्योग में लंबे अरसे तक सेवा करने वाले योग्य माइनिंग इंजीनियर माननीय यू टी कंजरकर साहब भी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड हरिद्वार सिंह केंद्रीय महामंत्री एसईसीएल करेंगे। सेमिनार को भव्यता प्रदान करने के लिए एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों से एटक के पदाधिकारी गण कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में हसदेव के कोयला मजदूर मौजूद रहेंगे कोयला अधिकारियों को भी सेमीनार में आमंत्रित किया गया है ।यह सेमिनार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा आज कोयला उद्योग या यूं कहें पूरे देश का सार्वजनिक क्षेत्र संकट के दौर से गुजर रहा है।

उकोयला उद्योग अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से विपरीत परिस्थिति में आगे बढ़ रहा है कोविड-19 के समय 550 मजदूर शहीद हो गए किंतु कोयला मजदूरों ने देश में अंधेरा नहीं होने दिया।

निजी अस्पताल covid-19 के समय में मालामाल हो गए किंतु सरकारी अस्पताल ने लोगों की जान बचाई। आज हम कह सकते हैं कि दुनिया के किसी भी देश जब अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजरता है तो वहां के बैंक कंगाल हो जाते हैं किंतु भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक देश के झंडे को झुकने नहीं दिया सारे अर्थव्यवस्था को काबू में रखा सवाल इस बात का है

आगे क्या होगा यदि सार्वजनिक क्षेत्र नहीं रहेगा हमें लगता है कि ना केवल कोयला मजदूरों को बल्कि देश के आम जनता को सार्वजनिक क्षेत्र के बारे में चिंतन करना चाहिए और राष्ट्र और राष्ट्र में निवास करने वाले लोग का उत्तरोत्तर विकास हो सके। हमें लगता है के भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का महत्व विषय पर सेमिनार एक सार्थक सेमिनार होगा और सार्वजनिक क्षेत्र के महत्व के समझ को मजबूत करेगा। जरूर इसमें हिस्सा लेना चाहिए और गंभीरता से सेमिनार की बात को सुनकर मजदूर एवं जनता में प्रचारित करना चाहिए ।एटक हसदेव क्षेत्र के जेसीसी के सदस्य कामरेड विजय सिंह ने कहां कि 6 नवंबर को हसदेव क्षेत्र की बैठक में 70 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे

सेमिनार को सफल बनाने के लिए कामरेड आरएन राम की अध्यक्षता में बैठक हुई क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने सेमिनार को सफल बनाने के लिए समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ सेमिनार को सफल बनाने की बात की। बैठक में कामरेड संजय सिंह, कामरेड भारत भूषण सिंह ,कामरेड बृजभूषण सिंह, कामरेड सीमा मलिक ,कामरेड नवीन खान ,कामरेड अजय सिंह कामरेड रमेश ,कामरेड रविंद्र यादव ,कामरेड भास्कर पांडे, रामचरण यादव, कामरेड आर एन गिरी कामरेड मिट्ठू कामरेड पांडे कामरेड लतीफ कामरेड सिन्हा एवं ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Back to top button