*नगर परिषद नागौद द्वारा हर घर तिरंगा फहराने के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*नगर परिषद नागौद द्वारा हर घर तिरंगा फहराने के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना 07 अगस्त 2022/आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर #HarGharTiranga अभियान के तहत मनाये जा रहे अमृत महोत्सव में नगर परिषद नागौद के तत्वाधान में रविवार की सुबह नगर के प्रमुख स्थानो से तिरंगा रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से लोगों को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान की अवधि में राष्ट्र के गौरव तिरंगे को फहराकर अभियान में भागीदार बनने के लिए जागरूक किया गया।
तिरंगा रैली नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर सिंहपुर चौराहा, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, पोस्ट ऑफिस तिराहा, अस्पताल चौराहा, उदय चौक, गांधी चौक होते हुए नगर परिषद कार्यालय के सामने समाप्त हुई।
इस जन जागरूकता रैली में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नागौद धीरेंद्र सिंह, प्रभारी तहसीलदार हिमांशु भलावी, नगर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, सीएमओ एसके पांडेय सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर परिषद नागौद के कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।





