*दीपावली व छठ पर्व को लेकर डोला में वार्डो की सफाई जोरो से चालू* *
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

दीपावली व छठ पर्व को लेकर डोला में वार्डो की सफाई जोरो पर
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला में बरसात के मौसम में कई स्थानो पर गाजर घास उगने व नालियां जाम हो गई थी जिससे कई वार्ड में समस्या भी उत्पन्न होने लगी थी जिसकी जानकारी राजकिशोर शर्मा द्वारा प्रभारी सीएमओं को दी गई उन सभी समस्याओं को देखते हुए सीएमओ द्वारा शुक्रवार की दोपहर नगर परिषद डोला के वार्डो में जाकर निरीक्षण किया गया साथ ही समस्याओं को देखते हुए वार्ड की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को आदेशित किया गया।
वार्ड वासियों की समस्याओं को लेकर किया गया निरीक्षण
प्रभारी सीएमओं राजेन्द्र कुशवाहा द्वारा डोला नगर परिषद की टीम के साथ वार्डो का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगों की समस्या का निदान भी किया जा रहा साथ ही लोगों को खुले में शौच व घरों के आसपास साफ सफाई रखने को कहा गया वही निरीक्षण के दौरान वार्ड में हो रही समस्याओं को देखते हुए कूड़ेदान के साथ ही बस्ती की छोटी बड़ी नालियों की सफाई कराने के साथ ही कचरा सुख जाने के उपरांत बार्ड से बाहर फेकने को बोला गया
सीएमओं द्वारा विगत कुछ दिनों से डोला नगर परिषद के समस्त 15 वार्डों में समय-समय पर अचूक निरीक्षण अपने कर्मचारियों के साथ जाकर किया जा रहा है साथ ही वार्ड वासियों से मुलाकात कर हर वार्ड की समस्या से अवगत भी हो रहे हैं।
प्रभारी सीएमओ द्वारा वार्डों में किया गया अचूक निरीक्षण
मुख्य नगर परिषद अधिकारी बंनगवा राजेन्द्र कुशवाहा व प्रभारी सीएमओ नगर परिषद डोला द्वारा कर्मचारियों के साथ कई वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही स्थानीय लोगों से भी चर्चा की गई जिस पर स्थाई लोगों द्वारा प्रभारी सीएमओ को बताया गया कि कई वर्षों से जाम पड़ी नालिया बरसात के मौसम पर बड़ी समस्या बन जाती हैं
जिसका समाधान किया जाए जिससे आने वाले बरसात में समस्या उत्पन्न न हो रही अभी हाल में वार्ड में साफ सफाई लगातार कि जा रही हैं नगर परिषद द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा हैं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत करके नगर की स्वच्छता व साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों में सुशील गौतम,विवेक सिंह,बलदेव सिंह,प्रकाश सिंह,उपेन्द्र पाण्डे,योगेश कुमार,संजय साहू, मोहन के साथ ही अन्य कई नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।