*खमरौध में मचा कोरोना की दहसत,15 दिनों में 10 की मौत*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

खमरौध में मचा कोरोना की दहसत,15 दिनों में 10 मौत
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनुपपुर / जिले के कोतमा विधानसभा व जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध में कोरोना की दहसत मची हुई है।पिछले 15 दिनों से 10 लोगो की मौत ने गांव में दहसत का माहौल बना दिया है। लगभग 3000 की आबादी वाले गाँव मे सर्दी जुकाम बुखार से कई लोग पीड़ित है वावजूद जांच की कमी व ग्रामीण क्षेत्रो के प्रति प्रशासन का ध्यानाकर्षण न होने से 15 दिन में लगभग 10 मौत हो चुकी है। ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं लेकिन आज तक प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं पहुंची पंचायत सचिव ब्रजेश तिवारी ने सेनेटाइजर का छिड़काव वा मास्क बटवा कर अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया। प्रशासन को खमरौध में हो रही मौतों की शायद जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत खमरौध की लगभग आधी आबादी है सर्दी जुकाम के चपेट में है। कोरोना की जांच व मौतों के डर के अफवाहों को सुनकर कोई भी जांच कराने जाना नही चाहता है। ग्रामीणों के बताए अनुसार सब के सब अपने ही घर में सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित हैं व औरों को भी संक्रमित कर रहे हैं और साथ में अपने परिवार को भी बीमारी दे रहे हैं। अगर समय रहते हुए प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है ग्राम खमरौध में हर एक घर में सर्दी जुकाम की शिकायत है। सर्दी जुखाम बुखार व सांस लेने की तकलीफ से अधिकतर मौतें हुई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत खमरौध में शिविर लगवाकर जांच मेडिकल किट मंगवा कर जांच करवाई जाए क्योंकि स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोरोना की दवाई और ना ही कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है जिसके कारण रोज कोई न कोई मौत हो रही है।
इनका कहना है –
ग्राम खमरौध में 15 दिन में 9 लोगो की मौत हुई है। जिसमे 5 बुजुर्ग शामिल हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष से ऊपर थी। 6 लोगो मे संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिन्हें दवा किट उपलब्ध करवाई गई थी। संक्रमण से 3 की मौत अस्पताल में व 3 की गांव में हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा मास्क का वितरण करवाया गया है व सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग व अनुविभागीय अधिकारी को सूचना दे दी गयी है। गांव मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच हेतु कैम्प लगवाया जाएगा।
ब्रजेश तिवारी (सचिव)
ग्राम पंचायत खमरौध




