मुख्यमंत्री निवास से आए फोन पर तत्काल निराकृत हुई समस्याएं
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री निवास से आए फोन पर तत्काल निराकृत हुई समस्याएं*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
पाइप लाइन की लीकेज और पानी निकासी की समस्या का हुआ निदान
मुख्यमंत्री निवास से आए फोन पर तत्काल निराकृत हुई समस्याएं
मध्य प्रदेश जिला सतना में 13 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में सुदूर क्षेत्र के ग्राम कस्बों में निवासरत आमजन के हाल-चाल और कठिनाइयों का पता लगाने अक्सर फोन लगाकर आम नागरिकों से बात करते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी फोन लगाकर आम आदमी की समस्याओं का पता लगाकर निराकरण कराते हैं।
सतना जिले में मैहर तहसील के धतूरा निवासी मंगलदीन पटेल और अमरपाटन तहसील के वार्ड क्रमांक 1 निवासी अजय कुमार पाण्डेय से मुख्यमंत्री निवास से अधिकारियों की बातचीत में उनकी समस्याएं प्रकाश में आई। मुख्यमंत्री निवास से स्थानांतरित शिकायतों पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को भेजकर शिकायतों की जांच और निराकरण की कार्यवाही कराई। अब शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं के तत्काल निराकरण हो जाने से संतुष्ट और प्रसन्न है।
आवेदक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आम आदमी की समस्याओं के प्रति संवेदना और सुशासन के लिए हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
धतूरा निवासी मंगलदीन पटेल की समस्या थी कि उनके घर के सामने बारिश का पानी जमा हो जाने से जल निकासी नहीं हो पा रही थी। कलेक्टर को शिकायत मिलने पर एसडीएम मैहर के माध्यम से दल भेजकर जांच कराई गई और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के माध्यम से पानी की निकासी की व्यवस्था भी कराई गई। त्वरित निराकरण की कार्यवाही से मंगलदीन पटेल पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।
दूसरी शिकायत में अमरपाटन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 निवासी अजय कुमार पाण्डेय से बातचीत के दौरान पानी की सप्लाई चालू नहीं होने संबंधी समस्या सामने आई। शिकायत मिलते ही एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने दल गठित कर मामले की जांच कराई। नगर परिषद अमरपाटन की टीम और जल कल प्रभारी ने मौके पर जाकर पाइपलाइन की लीकेज की समस्या का सुधार कराया और जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई। समस्या का त्वरित निराकरण होने से अजय कुमार पाण्डेय अब संतुष्ट और बेहद प्रसन्न हैं।