*आखिर किसके शय पर हुई इतनी बड़ी लापरवाही, इतने बड़े लापरवाही का जिम्मेदार कौन*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

आखिर किसके शय पर हुई इतनी बड़ी लापरवाही, इतने बड़े लापरवाही का जिम्मेदार कौन
खरीदी केन्द्रों में अनियमितता करने वाले कर्मचारियों से कलेक्टर न्यायालय द्वारा वसूली आदेश जारी
जिले के सहकारी समितियों के प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सर्वेयर हैं लिप्त
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर / जिला आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनूपपुर जिला अंतर्गत विभिन्न विकासखण्डों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा निर्मित किए गए प्रकरणों पर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर म.प्र. द्वारा कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए गए हैं।
न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर द्वारा 49.20 क्विंटल धान कृषकों से अवैध रूप से वसूले जाने के फलस्वरूप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति निगवानी के समिति प्रबंधक दिनेश राव भट्ट एवं उपार्जन केन्द्र वेयर हाऊस निगवानी के खरीदी प्रभारी गणेश केवट से 91907 रुपये वसूली किए जाने, 70.73 क्विंटल धान कृषकों से अवैध रूप से वसूले जाने के फलस्वरूप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति निगवानी के समिति प्रबंधक दिनेश राव भट्ट, उपार्जन केन्द्र खोड़री-1 के खरीदी प्रभारी नागेन्द्र जायसवाल, उपार्जन केन्द्र खोड़री-1 के कम्प्यूटर ऑपरेटर नर्मदा परौहा, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन अनूपपुर के सर्वेयर अनिल पाटीदार से 132132 रुपये वसूली किए जाने, किसानों की धान की तौल भरती सिलाई के एवज में समिति द्वारा दुरूपयोग करने पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति वेंकटनगर के समिति प्रबंधक सुरेश प्रसाद तिवारी, खरीदी उपार्जन केन्द्र खूंटाटोला समिति वेंकटनगर के विजय प्रकाश पाण्डेय तथा उपार्जन केन्द्र वेयर हाऊस खूंटाटोला के खरीदी सर्वेयर महेन्द्र सिंह से 14001 रुपये वसूली किए जाने एवं खरीदी केन्द्रों में अनियमितता के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा के समिति प्रबंधक रमेश नामदेव से 96029 रुपये वसूली किए जाने व उपार्जन के दौरान अनियमितता करने का दोषी पाए जाने पर ओपन कैम्प पयारी नं. 1 म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमि. अनूपपुर के प्रदाय केन्द्र प्रभारी सुनील गर्ग के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उनके विभाग को पत्र जारी करने का आदेश जारी किया गया।