*जैतहरी रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपकर अतिशीघ्र स्टापेज का अनुरोध किया मांग पूरी न होने पर किया जाएगा वृहद जन आंदोलन*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

जैतहरी रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपकर अतिशीघ्र स्टापेज का अनुरोध किया मांग पूरी न होने पर किया जाएगा वृहद जन आंदोलन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जैतहरी
वैसे तो आए दिन जैतहरी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया है और इस परेशानी को लेकर नेता,जनप्रतिनिधियों,सांसद से लेकर देश व प्रदेश कि सरकार को भी पता है और यह पहली बार नहीं बल्कि आए दिन किसी पार्टी या दल द्वारा या नागरिकों और मजदूरों समेत यात्रियों द्वारा सबके संज्ञान में बात डालते हुए होने वाले परेशानियों से अवगत कराया जा चुका है। पर अभी तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। इन सबको देखते हुए आज नागरिकों द्वारा रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप समस्यायों से अवगत कराते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए मांग की गई है। यदि इस बार कोई निर्णायक फैसला नहीं आता है या मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन कि चेतावनी भी दी गई है और इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी रेल प्रशासन कि होगी यह भी कहा गया है।
यह है ज्ञापन
ज्ञापन सौंप कर बताया गया है कि जैतहरी एक मात्र जिले का ऐसा स्थान है जहां लगभग 100 ग्रामों से हजारों कि संख्या में यात्रियों व ग्रामीणों का गंतव्य में आना – जाना होता है। लगभग 5000 से अधिक मजदूर पॉवर प्लांट में कार्यरत हैं इनका भी यात्रा का साधन ट्रेन है। जैतहरी में पंद्रह हायर सेकंडरी विद्यालय,महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, सभी स्थानों का ब्लॉक मुख्यालय पुराने समय पर जहां अधिक ट्रेनों का ठहराव रहा है वह 23 मार्च 2020 को कोविड काल के समय से ठहराव बंद है और अभी तक ट्रेनों का ठहराव चालू नहीं हुवा है। जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र और कृषि के साथ मजदूरी करने वालों का क्षेत्र होने के कारण आए दिन जैतहरी में मरीजों को या किसी कार्य से नागरिकों को इस महंगाई में अतिरिक्त पैसे के खर्चों का बोझ उठाना पड़ रहा है जैसी कई समस्याओं के साथ समय का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ऐसे ही कई समस्यायों का जिक्र किया गया है।ऐसे में इन परेशानियों को देखते हुए पहले कि तरह ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में किया जाय और मांगों को पूरी की जाय की मांग की गई है। यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो इस स्थिति में पॉवर प्लांट में आने वाले कोयला ट्रेन के साथ रेलवे में सभी ट्रेनों को रोकने के लिए बड़ा आंदोलन करने कि चेतावनी भी दी गई है। और इन सबकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन कि होगी बताया गया है।