*सीटू जिला समिति अनूपपुर के बैठक में हुआ जंग का ऐलान – जुगुल राठौर*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

सीटू जिला समिति अनूपपुर के बैठक में हुआ जंग का ऐलान – जुगुल राठौर
रिपोर्टर – सी एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/दिन रविवार दिनांक 19 फरवरी 2023 को सीटू जिला कमेटी अनूपपुर का बैठक कामरेड रामू यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सूत्रों कि माने तो बैठक में समिति के सदस्यों ने जिला एवं प्रदेश में श्रमिकों एवं किसानों के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि 26-27 फरवरी को जिला चिकित्सालय के समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के साथी गण अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय सामूहिक उपवास कर सरकार के किसान विरोधी मजदूर विरोधी एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 3 मार्च 2023 को किसान एवं मजदूरों का संयुक्त कन्वेंशन बस स्टैंड जैतहरी में दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा।
कन्वेंशन में प्रमुख रूप से सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड रामविलास गोस्वामी एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कामरेड अखिलेश यादव एवं उपाध्यक्ष कामरेड रामनारायण कुररिया मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहेंगे। कन्वेंशन में भाजपा सरकार के किसान, मजदूर, कर्मचारी एवं आम जनता के विरोध में बनाए जा रहे कानून एवं भारत के संविधान को उजाड़ने वाली नीतियों के विषय में चर्चा की जाएगी। साथ ही 5 अप्रैल 2023 को किसान, मजदूर,खेत मजदूरों का दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन पर रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में कामरेड रामू यादव जिलाध्यक्ष सीटू,कामरेड इंद्र पति सिंह महासचिव सहित कामरेड जुगल किशोर राठौर,कामरेड एन.डी. पांडे,कामरेड सहसराम चौधरी,कामरेड अफसाना बेगम, कामरेड आशा राठौर,कामरेड अजमते फिरदौस,कामरेड कुसुम यादव,कामरेड संगीता शुक्ला, कामरेड संगीता धुर्वे,कामरेड गोमती परस्ते,कामरेड संध्या शुक्ला एवं अन्य समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।