Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*डॉ. एस.पी. तिवारी ने कोविडकाल में पीडित मानवता की सेवा की पेश की अदभुत मिशाल*

जिला सतना मध्यप्रदेश

#खुशियों_की_दास्तां
———-
⚡डॉ. एस.पी. तिवारी ने कोविडकाल में पीडित मानवता की सेवा की पेश की अदभुत मिशाल⚡
—————
सतना 30 जून/- सतना जिला अस्पताल में मेडीकल विशेषज्ञ के रूप में सेवायें दे रहे डा0 एस0पी0 तिवारी को कोविडकाल में कोविड उपचार का नोडल अधिकारी बनाकर जिला अस्पताल सहित पूरे जिले के कोविड मरीजों के उपचार और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया था। डा तिवारी ने कोविड के संक्रमण से प्रभावित होने के वावजूद निरंतर कोविड मरीजों की सेवा और उपचार में दिन-रात एक करते हुए मानवता की सच्ची और अनूठी मिशाल पेश की है।

एक उदाहरण है सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना के डॉ. एस0पी0 तिवारी जो मेडीसिन विशेषज्ञ है। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने नोडल ऑफीसर की भूमिका के साथ कोविड मरीजों का जिस तरीके से इलाज किया वह एक मिशाल है।

उन्होंने बताया कि फरवरी 2020 में कोविड से संबंधित खबरें भयभीत कर देती थी और उसी दौरान उन्हें कोविड का नोडल अधिकारी बनाया गया।

वे अपने माता-पिता से प्रेरणा लेकर अपने पेशा को मानवता की सेवा में लगा दिया और प्रथम तथा दूसरी लहर तथा पोस्ट कोविड मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उन्होंने बताया कि कोविड के नोडल अधिकारी बनते ही कोविड इलाज के लिए डॉक्टर्स व नर्सेस तथा पैरामेडीकल स्टॉप को तैयार कर इस दिशा में आगे बढ़ते गये

और हजारों मरीजों की देख-रेख, उपचार उनके परिजनों से संपर्क स्थापित करने के साथ पीपीई किट पहनकर उनके बीच रहना, उनकी समस्याओं का ध्यान रखना उन्हें साहस दिलाना और पूरी तन्मयता से मरीजों का उपचार करना ही अपना कर्म व सौभाग्य माना।

उन्होंने कहा कि कई सालों में ऐसी महामारी आती है और उस दौरान पीडित मानवता की सेवा करने का उन्हें अवसर मिला जिससे वे बहुत आनंदित हैं।

डॉ. तिवारी ने बताया कि उन्हें इस कार्य में शासन प्रशासन का भी बहुत सहयोग मिला साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रेरणा के स्त्रोत रहे।

(मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button