हटा नगर के गायत्री शक्तिपीठ में प्रस्फुटन समिति की बैठक हुई संपन्न
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हटा नगर के गायत्री शक्तिपीठ में प्रस्फुटन समिति की बैठक हुई संपन्न
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में प्रस्फुटन समितियां की साप्ताहिक बैठक मैं बताया गया बैठक साप्ताहिक नियमित करना और App मैं अपलोड करना रजिस्टर में बैठक डालना गतिविधि लिखना कई विषयों पर चर्चा की गई
भारत विकास संकल्प यात्रा में सहयोग करना बैनर लगाना
समितियां का पंजीयन करना और अपनी फाइल तैयार कर नवांकुर संस्था योजना हेतु आवेदन कराना
निशुल्क पाठशाला और जन सूचना केंद्र वाचनालय को खोलना
नगर समिति द्वारा गायत्री शक्तिपीठ में वाचनालय खोलने का निर्णय लिया गया है
आज यह गति शक्तिपीठ हटा में प्रस्फुटन समितियां की साप्ताहिक बैठक में निर्णय लिया गया जिसमें उपस्थित
अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पांडे ,अध्यक्ष सहयोग रामकिशोर दुबे, अरविंद मिश्रा ,बबलू पटेल, श्रीमती नेहा कस्तोर, वंदना साहू, तुलाराम विश्वकर्मा, कृष्णकांत लखेरा ,सुनील सेन परामर्शदाता सदस्यों की मौजूदगी रही