*कमिश्नर ने सुनी जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर ने सुनी जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं
शिवनाथ सिंह के तालाब से हटेगा अवैध कब्जा, कमिश्नर ने दिए निर्देश
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
शहडोल/02 नवम्बर 2021/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आएं लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में शहडोल जिले के विकासखण्ड सोहागपुर के ग्राम पंचायत खोहाई के शिवनाथ सिंह ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि, कृषि द्वारा उनके खेत में तालाब बनवाया गया है किन्तु तालाब में गांव के रामधीन और बुल्ली कब्जा कर लिये है तथा कब्जा कर मछली पालते है विरोध करने पर मुझे मारने पीटने की धमकी देते है, शिवनाथ सिंह का कहना था कि मुझे तालाब का कब्जा दिलाया जाए, जिस पर कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देश दिए है कि आवश्यक कार्यवाही कर शिवनाथ सिंह को कब्जा दिलाने की कार्यवाही करें।
जन सुनवाई में उमरिया जिले के ग्राम इंदवार के भरतभूषण ने कमिश्नर को आवेदन देकर बताया कि, मेरी भूमि ग्राम इंदवार तहसील मानपुर जिला उमरिया में है जिसे राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत कर खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कमिश्नर से इस पर रोक लगाने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष अधिकारियों को दिए है।
जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम भन्नी के संजय सिंह ने कमिश्नर केा आवेदन कर बताया कि, रेत खदान बोडिड्या एवं सरवाई में बनास नदी से अवैध एवं नियम विरूद्ध रेत का उत्खनन किया जा रहा है उनका कहना था कि रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाए। जिस कमिश्नर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर ने अन्य आवेदनो पर भी सुनवाई की।




