मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के स्टार प्रचारक बने गौरझामर के पत्रकार लीलाधर साहू
दमोह जिला मध्य प्रदेश

मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के स्टार प्रचारक बने गौरझामर के पत्रकार लीलाधर साहू
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
( सागर गौरझामर )
साहू समाज की परम आराध्य देवी माता कर्मा देवी के जीवन पर आधारित मेरी मां कर्मा देवी हिंदी धार्मिक फिल्म का प्रचार जन जन तक हो इसके लिए लीलाधर साहू पत्रकार गौरझामर को सोसल मीडिया स्टार प्रचारक का दायित्व दिया गया है।
जैसा की ज्ञात हो लीलाधर साहू पत्रकार के पत्रकारिता कार्य एवं समाज के प्रति लगन को देखते हुए यह दायित्व उन्हें सौपा गया है हालांकि वह पहले से ही अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा समाज नई दिल्ली के जिला मीडिया प्रभारी भी है
भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनको मंडल के संयोजक का पद भी कुछ दिन पहले दिया गया था
उनके कार्य के लिए मेरी मां कर्मा हिंदी धार्मिक फिल्म के प्रसार प्रचार के लिए सोशल मीडिया में करना होगा
ताकि हिंदी फिल्म कर्मा देवी की जानकारी समस्त समाज के लोगों को होना चाहिए इस फिल्म में उनका संपूर्ण जीवन चरित्र है
नियुक्ति श्री गुलाब सिंह गोल्हानी जी राष्ट्रीय प्रभारी भारत के अनुशंसा पर हुई लीलाधर साहु ने बताया कि मैं अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ समाज के लिए समर्पित हूं एवं आगे भी रहूंगा मुझे समाज के द्वारा जो भी जवाबदारी दी गई है
तन मन से जवाबदारी के साथ पूर्ण करूंगा उनकी नियुक्ति पर समाज ने हर्ष व्यक्त किया
जिला स्तर के लोगों ने एवं तहसील ब्लाक स्तर की अनेक लोगों ने उनके लिए बधाई संदेश दिए एवं शुभकामनाएं दी।