जिला कलेक्टर ने किया एफएलएन मेले का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल मझगवां के कार्यक्रम में हुए शामिल
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने किया एफएलएन मेले का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल मझगवां के कार्यक्रम में हुए शामिल
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की ख़ास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 9 फरवरी 2024/नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत निपुण भारत अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य कक्षा 3 तक के सभी विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (एफएलएन) की समझ विकसित करना है।
इस हेतु राज्य के समस्त जिलों में सत्र 2025-26 तक सभी विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिशन अंकुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कक्षा एक एवं दो के समस्त विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके बच्चों की सीखने-सिखाने की यात्रा में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। अभिभावकों को विद्यालय एवं बच्चों के अधिगम यात्रा से जोड़ने के लिए राज्य के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में शुक्रवार को एफएलएन मेले का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा सीएम राइज स्कूल मझगवां में एफएमएन मेले शुभारंभ अवसर पर शामिल हुये।
उन्होने कहा कि शासकीय स्कूल में प्राइवेट स्कूल की अपेक्षा पढाई में कम है। यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति में बिल्कुल भी न ले।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला भुमकहर में भी एफलएन मेले का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मेले का शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने किया। उन्होने सभी हितधारकों को एफएलएन मेला के सफल आयोजन के लिये अपील की। कार्यक्रम के अंत में मेला में प्रयोग होने वाले बच्चों के मेला रिपोर्ट कार्ड वितरित किये गये।
निपुण भारत कार्यक्रम भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इस मौके पर डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, एफएलएन जिला प्रभारी दीपिका बाला दास, बीआरसीसी दिवाकर तिवारी, एपीसी नीलम कुशवाहा, जनशिक्षा केंद्र वीरेंद्र शुक्ला, सरपंच शांति चौधरी एवं छात्र-छात्रायें तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शासकीय जन प्राथमिक शाला जवाहर नगर स्कूल की संयोजक शिक्षक रश्मि मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया
समस्त हितधारकों को एफएलएन मेला में लगने वाले स्टॉल के डेमो भी दिखाए गए।






